img-fluid

अब टेस्ट मैच के कारण पांच दिन तक यातायात का संताप

March 01, 2023

पुलिस ने तो एडवाइजरी जारी कर दी, रेसकोर्स रोड तो पूरी तरह बंधक, वहीं एमजी रोड, एबी रोड सहित अन्य क्षेत्रों के रहवासी होंगे परेशान

इंदौर। बीच शहर के घने क्षेत्र में मौजूद होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में जब भी कोई मैच होता है तो यातायात जाम से लेकर अन्य परेशानी जनता को भुगतना पड़ती है। आज से पांच दिवसीय भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच (Five-day India-Australia Test match) शुरू हो गया। यानी लगातार 1 से 5 मार्च तक यातायात पार्किंग सहित तमाम संताप भुगतना पड़ेंगे, जबकि टेस्ट मैच को देखने के लिए कोई अधिक मारामारी भी नहीं है। सुबह ही स्टेडियम खाली नजर आया।


इंदौर में वैसे तो वन-डे और ट्वेंटी-20 मैच होते रहे हैं, जिसमें एक दिन की परेशानी रहती है। मगर आज से जो टेस्ट मैच शुरू हुआ, उसके चलते सुबह 8 बजे से लेकर रात तक स्टेडियम के आसपास वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी। हर बार की तरह पुलिस और यातायात विभाग ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी कर दी, जिसका प्रकाशन समाचार-पत्रों ने भी कर दिया। इसमें यह सलाह भी दी गई कि रेसकोर्स रोड की तरफ जाने से बचा जाए। अब सवाल यह है कि रेसकोर्स रोड शहर का अत्यंत महत्वपूर्ण रोड है, जिससे पलासिया, एमजी रोड, एबी सहित सहित अन्य मार्गों की एप्रोच भी रहती है और यहां बड़ी संख्या में रहवासी, व्यावसायिक गतिविधि तो है ही, वहीं प्राधिकरण सहित अन्य दफ्तर भी हैं। वाहनों की पार्किंग भी अलग-अलग स्थानों पर की गई है, जो कि पास या टिकट खरीदकर मैच देखने वालों के लिए रहेगी। इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला की रोड भी सुबह 8 बजे से ही बंद कर दी गई, तो यही स्थिति लेंटर्न चौराहा से जंजीरवाला और उधर एमजी रोड पर हुकुमचंद घंटाघर से जंजीरवाला आने वाली सडक़ भी आम यातायात के लिए बंद रहेगी। इधर-उधर गलियों में यातायात डायवर्ट रहेगा। यानी अब पांच दिनों तक इस पूरे क्षेत्र में क्रिकेटिया मैच के चलते आम जनता से लेकर इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को संताप भोगना पड़ेगा।

Share:

नीरस मैच...स्टेडियम भी रहा खाली-खाली

Wed Mar 1 , 2023
नहीं लगीं लंबी कतारें… आसानी से मिला प्रवेश खिलाडिय़ों के मुकाबले से पहले दर्शकों का मुकाबला इंदौर। होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में आज से प्रारंभ हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट (India-Australia third test) मैच में इन्दौरी खेलप्रेमियों का उत्साह कम नजर आया। अब तक शहर में जितने भी मुकाबले रहे हैं, हाउसफुल रहे हैं, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved