img-fluid

खुशखबरी : अब बिना टेस्ट दिए बन जाएगा Driving License, जानें क्या है नया नियम

June 12, 2021

नई दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब आप आरटीओ में बिना ड्राइविंग टेस्ट के भी डीएल बनवा सकते हैं। जल्‍द ही आरटीओ में बगैर ड्राइविंग टेस्‍ट के आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा। आरटीओ में बिना ड्राइविंग टेस्ट के डीएल बनवाने वालों को इसके लिए मान्यता प्राप्त ड्राइविंग टेस्ट सेंटर से ट्रेनिंग लेनी होगी।

ये टेस्ट सेंटर सड़क परिवहन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। ट्रेनिंग के बाद सेंटर की ओर से जो सर्टिफिकेट मिलेगा, उसी के आधार पर आरटीओ की ओर से आपका ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया जाएगा। ये सुविधा 1 जुलाई से से शुरू हो जाएगी। परिवहन मंत्रालय की ओर से इस बारे में कहा गया है कि देश में बेहतर ड्राइवर्स की कमी आई है। करीब 22 लाख ड्राइवर्स की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने लोगों को खुशखबरी दी है। अब यहां लोगों के लिए लर्निंग लाइसेंस लेना और भी आसान हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने आरटीओ के लिए नया आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी ऑनलाइन ही लिया जाएगा।

Share:

डीजल का भी शतक पूरा, राजस्थान में 100 रुपए से ज्यादा हुए दाम

Sat Jun 12 , 2021
जयपुर। कोरोना के बीच लोग पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने परेशानी और बढ़ा दी है। पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से ज्यादा होेने के बाद अब डीजल भी 100 रुपए हो गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज डीजल (diesel) के बढ़ते दाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved