नई दिल्ली । अधिकांश लोग अपने वाहन से चलना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (public transport) के धक्कों से बचना चाहते हैं। इसके अलावा अपने वाहन (Vehicle) से जाने का एक सबसे बड़ा फायदा (big advantage) है कि आप समय पर पहुंच जाते हैं। गाड़ी से ऑफिस, स्कूल और किसी अन्य जगह पर जाते वक्त अपने साथ गाड़ी के जरूरी कागजात साथ में रखते हैं।
जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, पीयूसी। ज्यादातर लोग इन कागजों को साथ रखकर ही ड्राइविंग करते हैं ताकि वो सुरक्षित रह सकें और चालान से बच सकें। वरना आपका चालान कट सकता है, लेकिन अगर हम कहें कि आप इन्हें घर भूल भी गए तब आपका मोबाइल फोन आपको चालान से बचा सकता है। लेकिन शायद आपको यकीन न हो रहा हो, लेकिन ऐसा है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं।
इस एप के अंदर आपको अपने निकटतम प्रदूषण जांच केंद्र, निकटतम आरटीओ, डीएल मॉक टेस्ट जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इस एम-परिवहन एप के जरिए लोगों को ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से जोड़ने का प्रयास है।
एम परिवहन एप के क्या फायदे हैं
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर में जाकर mParivahan ऐप डाउनलोड करें. इसका आईकन लाल रंग का होगा।
स्टेप 2: ऐप के डाउनलोड होने के बाद आपको साइन अप करना होगा. इसके लिए आपके मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
स्टेप 3: फोन नंबर से लॉगिन करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।
स्टपे 4: इसके बाद ऐप का इंटरफेस ओपन हो जाएगा, जिसके बाद आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, पीयूसी अपलोड कर सकते हैं।
बिना कागज के अगर आप गाड़ी चला रहे होंगे और ट्रैफिक पुलिस रोक ले तो आप यह ऐप ओपन करके अपने कागज दिखा सतके हैं इससे आपका चालान नहीं कटेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved