नई दिल्ली। चीन पाकिस्तान(Pakistan) से गधों और कुत्तों को आयात करना चाहता है. सीनेटर जीशान खानजादा (Senator Zeeshan Khanzada) की अध्यक्षता में वाणिज्य पर सीनेट की स्थायी समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कि इंपोर्ट और एक्सपोर्ट (import and export) पर एक ब्रीफिंग के दौरान वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बैठक में कहा कि चीन पाकिस्तान से गधों और कुत्तों (donkeys and dogs) को खरीदना चाहता है.
चीन गधों और कुत्तो का आयात क्यों कर रहा है
चीन में कुत्तों का मीट खाया जाता है. साथ ही वो गधे का इस्तेमाल इजिओ नाम की दवा में करता है. चीन दावा करता है कि इससे एनीमिया, नींद न आना, सर्दी-जुकाम और दूसरी तमाम बीमारियां ठीक होती हैं. इसके अलावा उम्र का प्रभाव कम होता है. इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं बल्कि सिर्फ यह पारंपरिक चीनी मेडिसिन का हिस्सा है. ये पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान से गधे को खरीदने को लेकर बात चल रही है. साल 2017 में तत्कालीन इमरान खान सरकार ने ‘गधा विकास कार्यक्रम’ के तहत खैबर पख्तूनख्वा में चीनी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए गधे रखे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved