• img-fluid

    अब जबलपुर में भी जल्द सुलझेगी DNA की गुत्थी

  • March 04, 2023

    • डीएनए की ग्वालियर प्रयोगशाला शुरू
    • रीवा-जबलपुर में भी खुलेगी लैब

    जबलपुर। मध्य प्रदेश में मानव देह परीक्षण की अहम जांच से जुड़ी डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्ल यानी डीएनए की जांच रिपोर्ट में लेटलतीफी का सिलसिला थमने वाला है। ग्वालियर में डीएनए लैब की शुरुआत के बाद प्रदेश सरकार ने जबलपुर और रीवा में भी लैब की स्थापना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।



    गृह मंत्री ने की घोषणा
    ग्वालियर में शनिवार को डीएनए लैब का शुभारंभ प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में डीएनए लैब की स्थापना से ग्वालियर सहित अंचल के जिलों से जुड़े डीएनए जांच कार्य में गति आएगी। इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर में लैब की शुरुआत के बाद अब रीवा, जबलपुर में भी डीएनए लैब खोली जाएगी।
    इन सभी लैबों के लिए प्रदेश सरकार ने वैज्ञानिक अधिकारियों, तकनीशीयनों व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की मंशा जताई है। गौरतलब है कि प्रदेश में 9500 सैंपल जांच के इंतजार में हैं। उन्होंने कहा कि डीएनए लैब में अब हर महीने सौ यानि प्रतिवर्ष करीब 12 सौ सैंपलों की जांच हो सकेगी। जांच कार्य में गति आने से अपराध से जुड़े लंबित प्रकरणों की जांच में भी गति आएगी।

    अब चार लैब
    मध्य प्रदेश में इसके पहले तक सागर, भोपाल और इंदौर में ही लैब की सुविधा उपलब्ध थी। खुशी की खबर यह है कि अब ग्वालियर में भी डीएनए की चौथी लैब में जांच कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही रीवा और जबलपुर में भी लैब खुलेगी।

    Share:

    सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार

    Sat Mar 4 , 2023
    गोहलपुर पुलिस ने की कार्रवाई जबलपुर। गोहलपुर पुलिस ने सट्टा खिलाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया कि रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अमखेरा महुआखेड़ा निवासी चिन्टू उर्फ शुभम चौधरी सट्टा खिला रहा है । सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना गोहलपुर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved