नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Cincinnati Open Tennis Tournament) से हट गए हैं. अब वह यूएस ओपन (US Open) के दौरान ही कोर्ट पर दिखेंगे, जहां वह करियर ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) पूरा करने की कोशिश करेंगे.
जोकोविच ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) से लेकर टोक्यो (Tokyo) तक के व्यस्त कार्यक्रम के बाद तरोताजा होने के लिए थोड़ा और समय चाहिए.
इस साल ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) में जोकोविच का रिकॉर्ड 21-0 है. उन्होंने फरवरी में हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) , जून में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन और जुलाई में ग्रास कोर्ट पर विम्बलडन का खिताब जीता था.
रॉड लीवर के 1969 में एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद कोई भी पुरुष खिलाड़ी एक वर्ष में पहले तीन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट नहीं जीत पाया था और जोकोविच के पास तो अब लीवर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है.
विम्बलडन के बाद जोकोविच ने एक सत्र में चारों ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल करने के लक्ष्य के साथ टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था, लेकिन वह सेमीफाइनल में जर्मनी के अलेक्सांद्र जेवरेव और कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा से हार गए थे और इस तरह से पदक जीतने में असफल रहे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved