img-fluid

Shakti Kapoor ने Shraddha की शादी पर जानिए क्या बोला

January 28, 2021

हाल ही में वरुण धवन ने अपने एक ट्वीट से संकेत दिया था कि फोटोग्राफर रोहन श्रेष्‍ठ अपनी कथित गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर के साथ शादी कर सकते हैं। वरुण और नताशा दलाल भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं और रोहन ने भी उन्‍हें बधाई दी थी। इस बीच श्रद्धा के पिता और ऐक्‍टर शक्ति कपूर ने इस बारे में बातचीत की। बेटी की शादी के बारे में ईटाइम्‍स से बात करते हुए शक्ति ने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि इंटरनेट पर कैसी रिपोर्ट्स चल रही हैं। हां, यह जरूर है कि मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा रहूंगा।



शक्ति ने आगे कहा, ‘मैं श्रद्धा के हर फैसले में साथ रहूंगा जो भी वह लेती है। इसमें उसकी शादी भी शामिल है। रोहन श्रेष्‍ठ ही क्‍यों? अगर वह आकर मुझसे कहती है कि मैंने किसी को चुन लिया है और उसके साथ सेटल होना चाहती हूं तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं होगी।
रोहन के बारे में बात करते हुए शक्ति ने कहा कि रोहन एक अच्‍छा लड़का है। वह बचपन से घर आता है। श्रद्धा ने मुझे नहीं बताया है कि उसका रोहन से शादी करने का इरादा है। मेरे लिए दोनों बचपन के दोस्‍त हैं। मुझे नहीं मालूम, अगर वे दोनों सीरियस हैं।

विदित हो कि श्रेष्‍ठ और कपूर परिवार फैमिली फ्रेंड्स हैं। शक्ति कहते हैं, ‘मैं रोहन के पिता राकेश श्रेष्‍ठ को पहले से जानता हूं। मैं न सिर्फ राकेश के साथ कई फोटोशूट्स किए बल्कि हम साथ में डिनर और ड्रिंक्‍स के लिए जाते रहे हैं। वह मेरे अच्‍छे दोस्‍त हैं।

शक्‍ति ने पिछले साल कहा था कि उन्‍हें लगता है कि श्रद्धा कम से कम 2-3 वर्षों तक शादी नहीं करेंगी, क्योंकि वह अपने काम में बिजी हैं। इस सवाल पर ऐक्‍टर ने कहा, ‘यह अब भी सच है, लेकिन समय के साथ बच्‍चे बड़े हो जाते हैं और अपने फैसले खुद लेते हैं।

शक्‍ति ने कहा कि ‘श्रद्धा अपने करियर में अच्‍छा कर रही है और मुझे उस पर गर्व है। वह अभी रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म कर रही है जो कि आज के समय में मेरा फेवरिट ऐक्‍टर है। मेरे बेटे सिद्धांत का भी फेवरिट ऐक्‍टर रणबीर ही है। जहां तक श्रद्धा की बात है तो जब उसे शादी करनी होगी, वह खुद अपना पार्टनर और समय चुनेगी।

Share:

iPhone 13 Series में होगा अनोखा कैमरा, जानिए और फीचर्स

Thu Jan 28 , 2021
दुनिया की सबसे पॉप्युलर टेक कंपनी में से एक Apple इस साल iPhone 13 Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसकी खूबियां यानी स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी से चर्चाएं चलने लगी हैं। खबर आ रही हैं कि आईफोन 13 सीरीज के मोबाइल्स में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved