मुंबई. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के मंत्री छगन भुजबल (Minister Chhagan Bhujbal) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) (ajit pawar) से नाराजगी के चर्चे कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. अब छगन भुजबल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Sharad Pawar) के प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं. छगन की अपने पूर्व नेता से अचानक इस मुलाकात को लेकर अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
जानकारी के मुताबिक छगन भुजबल अचानक ही सोमवार को शरद पवार के निवास स्थान सिल्वर ओक पहुंच गए. बताया जाता है कि भुजबल ने इस मुलाकात के लिए पहले से समय नहीं लिया था. छगन भुजबल के शरद पवार से मिलने पहुंचने को लेकर अब कयास उनके पालाबदल के भी लगाए जा रहे हैं. हालांकि, इस मुलाकात को लेकर छगन भुजबल या शरद पवार, किसी की ओर कोई बयान नहीं आया है.
छगन भुजबल राज्यसभा चुनाव में पार्टी की ओर से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर नाराज बताए जा रहे थे. सुनेत्रा पवार लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से एनसीपी (अजित पवार) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं लेकिन उन्हें सुप्रिया सुले से मात मिली थी.
एक दिन पहले ही शरद पर साधा था निशाना
छगन भुजबल ने एक दिन पहले ही शरद पवार पर जमकर हमला बोला था. छगन भुजबल ने आरक्षण के मुद्दे पर सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से महा विकास अघाड़ी के किनारा करने को लेकर शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बारामती से फोन आने के बाद एमवीए नेता बैठक में शामिल नहीं हुए. छगन भुजबल की ये मुलाकात आरक्षण पर चर्चा और सर्वदलीय बैठक से जुड़ी है या पार्टी के भीतर चल रही उठापटक से जुड़ी है, ये देखना होगा.
पवार के करीबियों में होती थी भुजबल की गिनती
छगन भुजबल की गिनती कभी शरद पवार के करीबियों में होती थी. अजित पवार की अगुवाई में हुई बगावत के बाद जब एनसीपी दो धड़ों में बंट गई थी, भुजबल भी बागी गुट में शामिल थे. भुजबल का नाम एनसीपी के उन नेताओं में भी था जिन्हें अजित के साथ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved