• img-fluid

    अब एमपी में उठी ”लाड़ला भैया योजना” शुरू करने की मांग, कमलनाथ को लिखा पत्र

  • May 23, 2023

    भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में चल रही लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने ‘लाड़ला भैया योजना’ का राग छेड़ दिया है। जबलपुर के कांग्रेस नेता और चार बार पार्षद रह चुके मुकेश राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Kamal Nath and Digvijay Singh) को इस संबंध में पत्र सौंपा है।


    एक घर में बहन और भाई का समान रूप से सम्मान हो

    दरअसल, लेटर के माध्यम से मुकेश राठौर ने मांग की है कि लाड़ली बहना योजना की तरह लाड़ला भैया योजना की घोषणा की जाए, जिससे एक घर में बहन और भाई का समान रूप से सम्मान हो सके और इस योजना का लाभ भाइयों को भी मिल सके। मुकेश राठौर ने बताया कि इस लेटर को लेने के बाद कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बात को घोषणा पत्र की समिति में रखा जाएगा और इसमें क्या बेहतर हो सकता है उस पर भी काम किया जाएगा।

    ‘ये चुनावी बातें हैं, इसमें कोई दम नहीं’

    वहीं इस मामले पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने तंज कसते हुए कहा कि इतने सालों से आखिरकार कांग्रेस ने कोई योजना लेकर क्यों नहीं आई। चुनाव आते ही इनको अब इस तरह की योजना की याद आ रही है। सुभाष साहू ने कहा कि ये चुनावी बातें हैं, इसमें कोई दम नहीं है।

     

    Share:

    पीएलएफआई चीफ दिनेश गोप ने पूछताछ में किया खुलासा, नेपाल में सिख बनकर चलाता था ढाबा

    Tue May 23 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का स्वघोषित मुखिया दिनेश गोप (Dinesh Gope) उर्फ कुलदीप यादव दो दशकों से झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के लिए सिरदर्द बना था। दिनेश का भाई सुरेश गोप का भू खूंटी में आतंक हुआ करता था। वह पुलिस के साथ मुठभेड़ (Encounter) में मारा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved