भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में चल रही लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने ‘लाड़ला भैया योजना’ का राग छेड़ दिया है। जबलपुर के कांग्रेस नेता और चार बार पार्षद रह चुके मुकेश राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Kamal Nath and Digvijay Singh) को इस संबंध में पत्र सौंपा है।
एक घर में बहन और भाई का समान रूप से सम्मान हो
दरअसल, लेटर के माध्यम से मुकेश राठौर ने मांग की है कि लाड़ली बहना योजना की तरह लाड़ला भैया योजना की घोषणा की जाए, जिससे एक घर में बहन और भाई का समान रूप से सम्मान हो सके और इस योजना का लाभ भाइयों को भी मिल सके। मुकेश राठौर ने बताया कि इस लेटर को लेने के बाद कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बात को घोषणा पत्र की समिति में रखा जाएगा और इसमें क्या बेहतर हो सकता है उस पर भी काम किया जाएगा।
‘ये चुनावी बातें हैं, इसमें कोई दम नहीं’
वहीं इस मामले पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने तंज कसते हुए कहा कि इतने सालों से आखिरकार कांग्रेस ने कोई योजना लेकर क्यों नहीं आई। चुनाव आते ही इनको अब इस तरह की योजना की याद आ रही है। सुभाष साहू ने कहा कि ये चुनावी बातें हैं, इसमें कोई दम नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved