• img-fluid

    अब नहीं मिलेगी Datsun की भारतीय बाजार में कार, जानिए वजह

  • April 21, 2022

    नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में दिग्‍गज कार निर्माता कंपनी मारुती, हुंडई और टाटा जैसी पॉपुलर ब्रांड (popular brand) अपना कब्ज़ा जमा चुकी है। इसलिए बाकि विदेशी कंपनी (foreign company) को यहां कार बेचना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में कम सेल होने की वजह से कई कार कंपनियां भारत से अपना कारोबार समेट चुकी है। पहले अमेरिका की कार कंपनी फोर्ड के बाद अब जापान के एक कार ब्रांड ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया है कि अब जापान की कार कंपनी Nissan Motor India अब अपने Datsun कार ब्रांड को भारतीय बाजार से समेटने जा रही है। इस ब्रांड की सस्ती कार इंडिया में नहीं मिलेगी, साथ ही इसका प्रोडक्शन भी बंद हो जाएगा।



    जापान की कार कंपनी निशान मोटर इंडिया अब अपने डस्टन कार ब्रांड को भारतीय बाजार से समेटने जा रही है। कंपनी ने अब इस ब्रांड की सबसे पॉपुलर कार रेडी-गो का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है।
    इस संबंध में निशान मोटर का कहना है कि जब तक इन कारों का स्टॉक है, तब तक इनकी बिक्री चलती रहेगी। वहीं जिन लोगों के पास डस्टन ब्रांड की कार है, उन्हें कंपनी की तरफ से सर्विस मिलती रहेगी। साथ ही ग्राहकों को उनकी कार पर वारंटी भी मिलती रहेगी।

    Share:

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी का ट्विटर एकाउंट हुआ गायब, जानिए कारण

    Thu Apr 21 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) की धर्मपत्नी का ट्विटर एकाउंट (twitter account) अचानक अदृश्य हो गया है। ट्विटर पर उन्होंने एक मुस्लिम युवक की तारीफ (Muslim youth praise) कर दी थी लेकिन उनकी उक्त पोस्ट पर जो कमेंट आए उसके बाद यह सब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved