इन्दौर (Indore)। सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ-साथ अनुपयोगी सामग्री के लिए नगर निगम तमाम प्रयास कर रहा है। इसी के चलते अब शहर के एक प्रमुख चौराहे का चयन कर उसे थ्री आरआर चौराहा बनाया जाएगा, जहां अनुपयोगी सामानों का बड़ा सेंटर बनाया जाएगा। यहां कोई भी व्यक्ति अनुपयोगी सामान रख सकेगा और जरूरतमंद वहां से सामान भी ले सजा सकेगा। इसके साथ ही अब वार्डों से किताबें इकट्ठी करने के लिए निगम ने विशेष गाड़ी दौड़ाई है। विभिन्न छात्र-छात्राओं को यह किताबें सेंटरों पर नि:शुल्क मिल सकेगी।
नगर निगम द्वारा वेस्ट को बेस्ट बनाने के उद्देश्य से थ्री आरआर (रिड्यूज रिसाइकिल और रियूज) के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के चलते गांधी हॉल में ऐसे अनुपयोगी सामानों से बनाई गई विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। तीन से पांच जून तक निगम इसके लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और इसमें कई स्वयंसेवी सहायता समूहों की मदद भी ली जा रही है। गांधी हाल में इसके साथ ही वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी भी लाई गई है और साथ ही थैला बैंक की शुरुआत भी की गई है।
स्वास्थय विभाग के प्रभारी अश्विन शुक्ल के मुताबिक आने वाले दिनों में शहरके किसी भी एक प्रमुख चौराहे को थ्रीआर चौराहा बनाया जाएगा, वहां अनुपयोगी सामानों का एक बड़ा सेंटर रहेगा, जहां क्षेत्र के रहवासी अपनी अनुपयोगी सामग्री को दे सकेंगे और जरूरतमंद वहां से कोई भी सामग्री ले जा सकेंगे। इसके अलावा कल से निगम द्वारा वार्डों में ज्ञानरथ के नाम से वाहन दौड़ाया जाएगा, जो वार्डों में जाकर विभिन्न छात्र-छात्राओं से उनके लिए अनुपयोगी रही पुस्तकें इकट्ठी करेगा। यहां पुस्तकें विभिन्न सेंटरों से जरूरतमंद छात्र-छात्रआओं को नि:शुल्क दी जा सकेगी। निगम अफसरों के मुताबिक यह अनोखा प्रयोग रहेगा, क्योंकि कई बार परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए पुरानी पुस्तकों का कोई उपयोग नहीं रह जाता। इसी के चलते यह पुस्तकें अन्य छात्र-छात्राओं को मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved