• img-fluid

    मुंबई एयरपोर्ट पर अब सिर्फ 13 मिनट में मिलेगी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

    December 30, 2020


    मुंबई । विदेश से आने वाले हवाई यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कोरोना रिपोर्ट (corona test report ) के लिए अब 8 घंटे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें टेस्ट की रिपोर्ट केवल 13 मिनट में मिल जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने नए तरीके से यात्रियों का कोरोना टेस्ट करने का निर्णय किया है। इस तकनीक से कोरोना टेस्ट करने वाला मुंबई एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट है।

    एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, विदेश से आने वाले यात्री अब रैपिड मॉलिक्युलर टेस्टिंग टेक्नॉलजी से भी अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। इस टेस्ट के जरिए केवल 13 मिनट में पता चल जाएगा कि यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। इस टेस्ट के लिए यात्रियों को 4,500 रुपये खर्च करने होंगे।

    एयरपोर्ट के लेवल 2 के एग्जिट गेट के करीब यात्रियों के लिए यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। अब तक एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर तकनीक से यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाता है। इसकी रिपोर्ट के लिए 6 से 8 घंटे का इंतजार करना पड़ता है। इस कारण मुंबई से दूसरी फ्लाइट लेने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

    Share:

    किसानों के लिए सिंघु बॉर्डर पर लगेगा FREE WiFi, जानिए किस मुख्यमंत्री का है ये टोफा

    Wed Dec 30 , 2020
    नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा ने घोषणा की है कि सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की सुविधा के लिए वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत पार्टी के विधायक सिंघु बॉर्डर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved