नई दिल्ली। कोरोना(Corona) के खिलाफ जंग में देश को एक और हथियार मिल गया है। कोरोना मरीजों(Corona patients) के इलाज(treatment) के लिए दवा कंपनी रॉशे (Pharmaceutical company Roche) के एंटीबॉडी कॉकटेल(Antibody cocktail) को भारत सरकार(Indian Government) में इस्तेमाल की आपातकालीन मंजूरी (Emergency clearance) मिल गई है। रोशे इंडिया (Roche India) ने बुधवार को घोषणा की कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन Central Drugs Standards Control Organization (CDSCO) ने भारत में कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए एंटीबॉडी कॉकटेल को आपातकालीन मंजूरी दे दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved