• img-fluid

    भारत में कोरोना के इलाज के लिए एंटीबॉडी कॉकटेल के इस्तेमाल को मिली आपातकालीन मंज़ूरी

  • May 05, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना(Corona) के खिलाफ जंग में देश को एक और हथियार मिल गया है। कोरोना मरीजों(Corona patients) के इलाज(treatment) के लिए दवा कंपनी रॉशे (Pharmaceutical company Roche) के एंटीबॉडी कॉकटेल(Antibody cocktail) को भारत सरकार(Indian Government) में इस्तेमाल की आपातकालीन मंजूरी (Emergency clearance) मिल गई है। रोशे इंडिया (Roche India) ने बुधवार को घोषणा की कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन Central Drugs Standards Control Organization (CDSCO) ने भारत में कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए एंटीबॉडी कॉकटेल को आपातकालीन मंजूरी दे दी है।



    दवा कंपनी रोशे फार्मा इंडिया के एमडी वी सिम्पसन एमैुनुएल ने कहा है, ”भारत में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रोशे प्रतिबद्धता जाहिर करता है कि मरीजों के हॉस्पिटलाइजेशन और हेल्थकेयर सिस्टम से दबाव घटाने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे। एंटीबॉडी कॉकटेल जैसे casirivimab और imdevimab कोरोना के खिलाफ जंग और अधिक जोखिम वाले मरीजों की स्थिति बिगड़ने से पहले इलाज में अहम योगदान दे सकते हैं। कोविड -19 का ओपीडी इलाज टीकाकरण अभियान का पूरक होगा और भारत में महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई का समर्थन करेगा।”
    रॉश इंडिया ने एक बयान में बताया कि भारत में कासिरिविम्ब और इमदेवमब एंटीबॉडी के मिश्रण का इस्तेमाल करने की अनुमति अमेरिका में ईयूए के लिए जमा आंकड़ों और यूरोपीय संघ के मानव पर चिकित्सा उत्पाद के इस्तेमाल की समिति (सीएचएमपी) के वैज्ञानिकों की राय के आधार पर मिली है।
    कंपनी ने बताया, ”आपात इस्तेमाल प्राधिकार प्राप्त होने के बाद रॉश इसका आयात वैश्विक उत्पादकों से कर भारत में रणनीतिक साझेदार सिपला के जरिए वितरित कर सकती है।” एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल कोविड-19 के हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों के उपचार में किया जाता है।

    Share:

    Skoda ने पेश की Fabia शानदार कार, जानें डिजाइन और फीचर्स में क्‍या है खास

    Thu May 6 , 2021
    वाहन निर्माता कंपनी Skoda ने अपनी चौथी पीढ़ी की 2021 Fabia को पेश कर दिया है। जिसे वैश्विक बाजारों में इस साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा फैबिया का व्हीलबेस 94 मिमी बढ़कर 2,564 मिमी हो गया है जो यात्रियों के लिए ज्यादा स्पेस प्रदान करता है। इसके साथ ही नई फाबिया की चौड़ाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved