• img-fluid

    विधान सभा चुनाव में अब कोरोना संक्रमित लोग भी कर सकेंगे मतदान, EC ने बनाई योजानाएं

  • January 09, 2022

    नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों (assembly elections) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। शनिवार को चुनाव आयोग (EC) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), मणिपुर (Manipur), गोवा और पंजाब (Goa and Punjab) में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की है। ऐसे में कोरोना संक्रमित लोगों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे लोगों के लिए पोस्टल बैलेट (postal ballot) की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए EC ने बेहद ही आसान तरीका बताया है।


    कोरोना के मामलो के बीच आयोग ने कहा,’ हमारा मकसद पहला और सबसे महत्वपूर्ण एक कोविड सुरक्षित चुनाव है।’ चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) की मानें तो इसके लिए बहुत सारी योजानाएं सावधानीपूर्वक तैयारी की गई हैं। वहीं कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन लोग (quarantine people) भी वोट देने में सक्षम होंगे क्योंकि उनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गई है। कोरोना संक्रमित या संदिग्ध के घर चुनाव आयोग की टीम जाएगी और पीड़ित से वहीं वोट कराएगी। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी (videography) भी कराई जाएगी।

    ऐसे मतदाता चुनाव अधिकारी को डाक द्वारा इलेक्टॉनिक (electronic) तौर पर या अपने हाथ से अपना मतपत्र भी दे सकेंगे। यह सुविधा विधान सभा चुनाव के दौरान कोरोना प्रभावित लोगों के साथ-साथ 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और दिव्यांग लोगों (handicapped people) को भी दी गई है। इसके साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि सभी मतदान केंद्रों पर मास्क… सैनिटाइजर उपलब्ध (sanitizer available) होंगे ताकी मतदान कोविड सुरक्षित हो सके। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण पर मतदानकर्मी और मतदाता भरोसा कर रहा है। आयोग की तरफ से कहा गया कि चुनाव वाले राज्यों में आयोग के हस्तक्षेप के बाद टीकाकरण कवरेज में सुधार दर्ज हुआ। ऐसे में सभी लोगों को कोरोना दिशा-निर्दशों के पालन करने को कहा गया है।

    Share:

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री को डॉक्टरों ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

    Sun Jan 9 , 2022
    सीनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन पर चुप्पी साधने वाले इंदौर। एडीएम (ADM) की नियुक्ति के जरिए चिकित्सा संस्थानों में लालफीताशाही की घुसपैठ का 2 हफ्ते से काली पट्टी बांधकर, मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन देकर विरोध जता रहे डॉक्टरों के मामले में चुप्पी साधकर उनके विरोध को नजरअंदाज करने वाले चिकित्सा शिक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved