• img-fluid

    अब कांग्रेसियों ने उठाया नेहरू नगर की जर्जर बिल्डिंगों का मुद्दा

  • October 18, 2024

    • यहां रहने वाले परिवारों की सुरक्षा को लेकर जताया अंदेशा, नई बिल्डिंग बनाने की मांग

    इंदौर (Indore)। नेहरू नगर की जर्जर बिल्डिंगों के मामले में अब कांग्रेसी भी आगे आए हैं। उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर मांग की है कि इन बिल्डिंगां को तोडक़र इनके स्थान पर योजना के अनुसार हाईराइज इमारतें बनाई जाएं। जर्जर बिल्डिंग किसी भी दिन किसी हादसे को निमंत्रण दे सकती है।

    दरअसल जब कृष्णमुरारी मोघे हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब इन बिल्डिंगों को तोडक़र यहां हाईराइज इमारत बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन एलआईजी के रहवासियों ने इसका विरोध कर दिया था। दरअसल कुछ रहवासियों ने तल मंजिल पर अवैध अतिक्रमण कर अपने फ्लैट का विस्तार कर उन्हें किराये पर दे रखा है और वे इसे खाली नहीं करना चाहते हैं।


    मामले में क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया भी कई बार दौरा कर रहवासियों को समझा चुके हैं, लेकिन अभी तक बातचीत किसी निर्णायक दौर में नहीं पहुंची हैं। इसी को लेकर कांग्रेस नेता कमलेश पटेरिया और अन्य कांग्रेसियों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की और उन्हें यहां की जर्जर बिल्डिंगों के फोटो बताए और जानकारी दी। उनसे कहा गया कि यहां जल्द ही हाईराइज इमारत बनाई जाना चाहिए और तब तक यहां रहने वाले लोगों को दूसरे स्थान पर जगह देना चाहिए।

    खतरनाक घोषित इमारतों के कई बार गिर चुके हैं छज्जे
    नेहरू नगर की ये बिल्डिंगें सालों पुरानी होकर जर्जर अवस्था में हैं। यहां तो कई बार इमारतों के छज्जे गिर गए हैं और हादसे की आशंका बनी रहती है, लेकिन न तो नगर निगम यहां कार्रवाई कर पा रहा है और न ही हाउसिंग बोर्ड। कुछ रहवासी जबर्दस्ती यहां रह रहे हैं तो कुछ दूसरे मकानों में रहने चले गए हैं। इसी तरह की स्थिति एलआईजी में स्थित बिल्डिंगों की भी हैं। यहां एक बिल्डिंग तो बोर्ड द्वारा खाली कराकर तोड़ी भी जा चुकी है, लेकिन वहां भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। बोर्ड भी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि आगे इन बिल्डिंगों का क्या होगा?

    Share:

    हेलोवीन पार्टी के आयोजकों को करना चाहिए प्रायश्चित : प्रमाणसागर

    Fri Oct 18 , 2024
    इंदौर में विराजित मुनिश्री ने कहा-जैन समाज में यह सब पैशाचिक कृत्य की श्रेणी में आता है इंदौर (Indore)। एमवाय अस्पताल के पास किंग एडवर्ड हॉल में जैन सोशल ग्रुप द्वारा की गई हेलोवीन पार्टी के आयोजकों को मुनिश्री प्रमाणसागर महाराज ने प्रायश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कृत्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved