• img-fluid

    अब कांग्रेस के प्रभारी बोले-जिस बूथ से सर्वाधिक लीड, उसके प्रभारी को दूंगा 51 हजार रुपए

  • October 09, 2023

    2 नंबर में जनाधार नहीं तो कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं लालच

    गुजरात से आए हैं प्रभारी, संगठन खोखला, चुनाव जीतने के लिए बता रहे नए-नए तरीके

    इंदौर। दो नंबर विधानसभा में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है, फिर भी विधानसभा चुनाव में पार्टी दमदारी से उतरने का दावा कर रही है। कल गुजरात से आए लोकसभा प्रभारी विमल शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार को जिस बूथ से सर्वाधिक वोट मिलेंगे, वे उसकी टीम को 51 हजार रुपए का इनाम देंगे।


    पिछले नगर निगम चुनाव में विधानसभा में 4 वार्ड जीत चुकी कांग्रेस विधानसभा में दम दिखा रही है। हालांकि यहां से विधायक रमेश मेंदोला के सामने कोई भारी उम्मीदवार नहीं होने के कारण कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पार्टी यहां से उतार सकती है। इसका इशारा कांग्रेस के बड़े नेता भी कर चुके हैं। कल चिंटू ने बूथ, मंडलम और सेक्टर की बैठक रखी थी, जिसमें गुजरात से ंइंदौर लोकसभा प्रभारी बनाए गए विमल शाह को बुलाया गया था। बैठक में शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष गाूेलू अग्रिहोत्री, राजेश चौकसे विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने भाजपा को हराने का संकल्प लिया। चिंटू चौकसे ने भी अपनी जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए, वहीं एक कदम आगे निकलकर प्रभारी शाह ने कहा कि जिस बूथ से हमें सबसे ज्यादा लीड मिलेगी, उस बूथ की टीम को 51 हजार रुपए का इनाम दूंगा। इस पर कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाईं। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन के मूड में है, इसलिए फिर से वह कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहती है।

    Share:

    हम दखल देंगे तो चुनाव में देरी होगी, कांग्रेस की किस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की यह टिप्‍पणी

    Mon Oct 9 , 2023
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (electronic voting machines) की ‘प्रथम स्तर की जांच’ के दिल्ली कांग्रेस (Congress) की याच‍िका को खारिज (petition rejected) कर दी है. आगामी आम चुनावों से पहले, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (Voter Verified Paper Audit Trail) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved