img-fluid

अब कलेक्टर कराएंगे फुटपाथों को अतिक्रमणमुक्त

April 02, 2024

  • ट्रैफिक पुलिस और निगम के बीच बनाएंगे समन्वय…नंबर वन बनाने के लिए शुरू होगी कवायद…

इंदौर। इंदौर शहर में बेतरतीब ट्रैफिक और फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण को खत्म करने के लिए अब कलेक्टर कवायद शुरू करेंगे। ट्रैफिक पुलिस और निगम के बीच न केवल समन्वय बनाएंगे, बल्कि फुटपाथों को अतिक्रमणमुक्त कराकर ट्रैफिक में उत्पन्न हो रही समस्या को खत्म भी कराएंगे। इंदौर स्वच्छता में लगातार सात बार से नंबर वन आया है, लेकिन ट्रैफिक के मामले में इंदौर पिछड़ता ही जा रहा है। बेतरतीब ट्रैफिक औरनियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिसका खामियाजा एक्सीडेंट और व्यस्ततम चौराहों पर जाम की स्थिति के रूप में इंदौरियों को भुगतना पड़ रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर इंदौर को ट्रैफिक व्यवस्था में नंबर वन पर लाने की कवायद कर रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए कलेक्टर आशीषसिंह ने पहल शुरू की है। वे नगर निगम और ट्रैफिक जवानों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए योजना तैयार कर रहे हैं।

[RELPOST]

उन्होंने बताया कि नगर निगम व ट्रैफिक जवान अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं, जिसके कारण समय पर फुटपाथ से अतिक्रमण नहीं हट पाते। या तो फिर ट्रैफिक के जवान अन्य व्यस्तता के चलते उलझे रहते हैं, जिसके कारण एक संगठित कार्रवाई नहीं हो पा रही है। अब इसके लिए दोनों ही टीमों का समन्वय कराया जाएगा। ज्ञात हो कि इंदौर के ट्रैफिक की स्थिति अन्य शहरों से बहुत खराब है। ट्रैफिक के नियमों का पालन लगभग न के बराबर ही हो पा रहा है। वहीं लोग बड़े-बड़े ठेले, हाथठेले व दुकानें लगाकर फुटपाथों पर कब्जा कर रहे हैं, जिसके चलते रोड पर चलने की जगह नहीं बची है। इससे एक्सीडेंट का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं व्यस्ततम चौराहों पर जाम की स्थिति बन रही है।

Share:

मोबाइल पर बात कर डरा रहा था, कुर्सी खिसकी और कस गया फंदा

Tue Apr 2 , 2024
गर्लफ्रेंड को अप्रैलफुल बनाते बनाते खुद फांसी पर लटक गया इंदौर। एक छात्र को फांसी लग गई। पास में उसका मोबाइल पड़ा था, जो चालू था। बताया जा रहा है कि कल 1 अप्रैल की शाम को वह गर्लफेंड से मोबाइल पर बात कर था और फांसी पर लटकने का वीडियो दिखाते हुए उसे अप्रैल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved