इंदौर। पिछले दिनों कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल द्वारा भरी सभा में पार्षद प्रत्याशी का नाम घोषित करने को लेकर जोरदार बवाल हो गया था तो कल पूर्व पार्षद चिंटू चौकसे ने वार्ड क्रमांक 34 की बैठक में मंच से कह डाला कि यहां से कान्हा पटेल की पत्नी को टिकट दिया जा रहा है। यह सुनकर मंच पर बैठे संभावित महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और प्रदेश सचिव राजेश चौकसे भी सकते में आ गए।
नंदानगर की बैठक में बाकलीवाल ने गूंजा रघुवंशी का नाम लेकर कहा था कि गंूजा तुमने बहुत काम किया है, टिकट तुम्हें ही मिलेगा। इसको लेकर कांग्रेसियों ने आपत्ति ली थी और बाकलीवाल पर टिकट खरीद-फरोख्त के आरोप लगा दिए थे। बाद में विरोध में कांग्रेसियों ने धरना भी दिया। हालांकि बाद में बाकलीवाल ने मीडिया के सामने कहा कि मामला गलतफहमी का था, जो समाप्त हो गया है। कल यही गलती चिंटू चौकसे कर बैठे और निरंजनपुर की धर्मशाला में हुई बैठक में कह दिया कि कान्हा पटेल की पत्नी का टिकट तय है और उन्हें सेवा करने का मौका मिलेगा। हालांकि बाद में कांग्रेस नेताओं ने बात संभाली और कहा कि जिसे भी कांग्रेस यहां से टिकट देगी, उसके लिए पूरी पार्टी और कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। इस बारे में चौकसे ने बाद में कहा कि हो सकता है मुझसे बोलने में गलती हो गई हो। मैं टिकट की घोषणा करने वाला कौन होता हूं? वहां से और भी दावेदार हैं और जिसे टिकट मिलेगा उसकी सब मदद करंेगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved