img-fluid

पतंग दुकानों से अभी चायना डोर नहीं मिल रही

December 21, 2022

  • सर्चिंग करने जा रही पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा

उज्जैन। घातक चायना की डोर की खरीदी और बिक्री पर एसपी ने प्रतिबंध लगाया है और इसे बेचने और खरीदने वालों पर रासुका में कार्रवाई कर घर तोड़े जाने की चेतावनी जारी कर दी है। इसका असर यह हुआ कि दुकानों से जानलेवा चायना की डोर गायब हो गई है और जाँच के लिए जा रही पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा है। हालांकि चालक व्यापारी चोरी-छिपे माँझा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं।
एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला ने चायना की डोर के विक्रय पर सख्ती से अंकुश लगाया है लेकिन चालक व्यापारी ग्राहकों को दुकानों से तो चायना की डोर नहीं दे रहे हैं लेकिन उन्हें अन्य स्थानों पर बुलाकर उक्त घातक माँझा उपलब्ध करा रहे हैं। एसपी के निर्देश पर हर दिन पुलिस टीम दुकानों पर जाकर तलाशी ले रही है लेकिन व्यापारियों ने दुकानों से उक्त मांझा हटा दिया है और केवल सादा मांझा ही बेचने की बात कह रहे हैं लेकिन असलीयत में चायना की डोर ग्राहक के मांगने पर उसे एक स्थान बताकर भेजा जा रहा है और ऊँचे दाम पर उक्त चायना की डोर बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है।


ऐसे में पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करना होगा जिससे चायना की डोर का पकड़ा जा सकता है, क्योंकि आज के समय में मोबाईल और सोशल मीडिया के समय में बड़ी आसानी से व्यापारी अपना काम चला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त मांझे की वजह से पिछले साल एक युवती की गर्दन कटने से मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग इसका शिकार होकर घायल हो गए थे।

Share:

मोबाइल पर प्रतिबंध का असर..परिसर में भीड़ जमा नहीं हुई

Wed Dec 21 , 2022
महाकाल में श्रद्धालुओं ने आराम से किए दर्शन -तीन दर्जन लोगों पर पहले दिन लगा जुर्माना उज्जैन। मंगलवार से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के मोबाइल साथ ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पहले दिन इसका असर भी नजर आया। मोबाइल नहीं होने से दर्शनार्थी दर्शन कर परिसर में नहीं ठहरे और निर्गम द्वार से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved