img-fluid

अब ऑनलाइन मिलेगा सस्ता ‘भारत चावल’, महंगाई से निपटने का ये है नया सरकारी प्लान

February 02, 2024

नई दिल्ली: देश (Country) में आम आदमी को महंगाई (Dearness) से राहत दिलाने के लिए सरकार (Goverment) ने बड़ा फैसला किया है. मात्र 29 रुपए प्रति किलो के भाव पर मिलने वाला सरकारी चावल ‘भारत राइस’ (Bharat Rice) अब लोगों को अपने आस-पास इन दुकानों (Shop) पर भी मिलेगा. अभी तक सरकार लिमिटेड (Limited) तरीके से मोबाइल वैन से ही इसे बेचती आई है. नई स्कीम (New scheme) अगले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगी.

रिटेल मार्केट (retail market) में जरूरी फूड आइटम्स (food items) की कीमतें नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. इससे देश के आम लोगों के बीच तक सस्ता ‘भारत राइस’ पहुंचाना मुमकिन होगा. इतना ही नहीं, सरकार चावल की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रही है.


ई-कॉमर्स वेवसाइट से भी मिलेगा ‘भारत चावल’
केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने एक प्रेस मीटिंग में कहा कि अलग-अलग किस्म के चावलों का एक्सपोर्ट बैन करने के बावजूद बीते एक साल में चावल की रिटेल और थोक कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने दो को-ओपरेटिव कमेटी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के साथ-साथ केन्द्रीय भंडार के जरिए रिटेल मार्केट में ‘भारत चावल’ को 29 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पर बेचने का फैसला किया है.

इतना ही ‘भारत राइस’ लोगों को फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट पर भी उपलब्ध होगा. सरकार अगले हफ्ते से ‘भारत राइस’ को 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के पैकेट उपलब्ध कराएगी. इसके लिए सरकार पहले फेज में रिटेल मार्केट में 5 लाख टन चावल जारी करेगी.

पहले से बेच रही ‘भारत आटा’ और ‘भारत दाल’
महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार मार्केट में पहले से सस्ता ‘भारत आटा’ और ‘भारत दाल’ बेच रही है. सरकार ‘भारत आटा’ को 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम और ‘भारत दाल’ (चना) को 60 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेच रही है. बाजार में फैली अफवाहों को दूर करते हुए संजीव चोपड़ा ने कहा कि सरकार की चावल एक्सपोर्ट पर लगी रोक को जल्द हटाने की कोई योजना नहीं है. कीमत कम होने तक पाबंदियां जारी रहेंगी.

Share:

चीन के जासूसी जहाजों को जवाब देगा भारत का सर्वे शिप ‘संध्याक’, नौसेना में होगा शामिल

Fri Feb 2 , 2024
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना में शनिवार को सर्वे शिप संध्याक शामिल होगा. विशाखापट्टनम के नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल और पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर की मौजूदगी में इसे शामिल किया जाएगा. इस सर्वे शिप को कोलकाता की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved