• img-fluid

    अब हर अस्पताल में कैशलेस इलाज

  • January 25, 2024

    हेल्थ इंश्योरेंस बीमाधारकों के लिए खुशखबरी

    नई दिल्ली। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (health insurance policy) लेने वालों के लिए खुशखबरी है। अब बीमाधारक कहीं भी, किसी भी अस्पताल में कैशलेस इलाज करवा सकेंगे। जनरल इंश्योरेंस काउंसलिंग की बैठक में इस बात का ऐलान किया गया। अब तक बीमाधारक उन्हीं अस्पतालों में कैशलेस इलाज करवाते थे, जो बीमा कंपनियों के नेटवर्क में सूचीबद्ध होता था। अन्य अस्पताल में इलाज करवाने के बाद बीमाधारक को नकद भुगतान करना पड़ता था और बाद में पैसों के लिए बीमा कंपनी में क्लेम लगाना पड़ता था। बीमा कंपनी जांच-पड़ताल के बाद राशि का भुगतान करती थी। अब नए नियम के तहत बीमा कंपनियों की निश्चित अस्पताल नेटवर्क की सीमा समाप्त की जा रही है। इसके बाद बीमाधारक कहीं पर भी कैशलेस इलाज करवा सकेगा।


    क्या है मौजूदा व्यवस्था?
    हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स को पहले ये सुविधा तभी मिलती थी, अगर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का पहले से अस्पताल से टाईअप होता था। अगर इंश्योरेंस कंपनी का पहले से अस्पताल से टाईअप नहीं होता था तो अस्पताल का बिल जेब से भरना पड़ता था। इस बिल को बाद में क्लेम के जरिए सेटलमेंट करना पड़ता है।

    48 घंटे पहले देनी होगी जानकारी
    इस नई पहल के मुताबिक किसी भी अस्पताल में कैशलेस सुविधा पाने के लिए पॉलिसी होल्डर को अपनी इंश्योरेंस कंपनी को कम से कम 48 घंटे पहले बताना होगा। सभी जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां मिलकर कैशलेस एवरीवेयर की सुविधा लॉन्च कर रही हैं।

    Share:

    इंदौर के जंगलों में पिछले 9 माह में बाघ और तेंदुओं ने 111 हमले किए

    Thu Jan 25 , 2024
    तेंदुआ पकडऩे के मामले में टॉम एंड जेरी का खेल जारी इंदौर, प्रदीप मिश्रा। पिछले हफ्ते से इंदौर वन विभाग की सीमा के अंतर्गत इंफोसिस परिसर, नैनोद, दिलीप नगर, सुपर कॉरिडोर समर्थ सिटी, एकदंत कालोनी वाले इलाके में वन विभाग और तेंदुए के बीच टॉम एंड जैरी यानी चूहे- बिल्ली का खेल चल रहा है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved