इंदौर। शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में इन दिनों आंख का संक्रमण के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बारिश के मौसम में जुकाम, उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या तो बढ़ती ही है लेकिन अब आंखों में लालपन की समस्या बढ़ गई है। एमवायएच, सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (MYH, Super Specialty Hospital) में रोज 10 से 12 मरीज पहुंच रहे हैं। स्कूली बच्चों से लेकर बड़े तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अभी वायरल कंजक्टिवाइटिस (viral conjunctivitis) देखने में आ रहा है। इसमें आंखें लाल होती हैं। पानी आता है। अंदर दाने बनने लगते हैं जो बाहर से देखने पर नजर नहीं आते हैं। लगातार बारिश के चलते इस तरह का संक्रमण ज्यादा होता है।
विशेष सावधानी रखना जरुरी
शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ का कहना हैं एक व्यक्ति संपर्क में आने वाले 10 में से 8 को संक्रमित कर देता है। पलकों के अंदर लालिमा और सूजन आ जाती है। ओपीडी में इस लक्षण के साथ आने वाले मरीजों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। वे स्कूल जाते हैं। ऐसे में विशेष सावधानी रखना जरूरी है। स्कूलों में आंखों के संक्रमण से जूझ रहे बच्चे से दूसरे बच्चों में इसका तेजी से प्रसार होने की आशंका रहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved