नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने कप्तानों को बड़ी राहत दे डाली है। क्रिकबज की खबर के अनुसार, इस सीजन स्लो ओवर रेट (Season slow over rate) की वजह से कप्तानों पर बैन नहीं लगाया जाएगा। बता दें कि अभी तक आईपीएल में तीन मैचों में स्लो ओवर रेट होने की स्थिति में कैप्टन पर एक मैच का बैन लगाने का नियम था। इस रूल के चलते ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच भी नहीं खेल पाएंगे। पिछले सीजन स्लो ओवर रेट की वजह से हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा दिया गया था।
आईपीएल 2025 में गेंदबाजों की गलती का खामियाजा भुगतने से अब कप्तान कुछ हद तक बच जाएंगे। दरअसल, बीसीसीआई ने गुरुवार को आईपीएल कप्तानों के साथ हुई मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है। अभी तक के नियमों के हिसाब से अगर कोई टीम एक सीजन में तीन मैचों में स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती थी, तो टीम के कप्तान को एक मैच का बैन झेलना पड़ता था। पहले मैच में स्लो ओवर रेट होने पर 20 प्रतिशत मैच फीस काटी जाती थी, तो दूसरे मैच में यही गलती दोहराना पर कप्तान को 50 प्रतिशत मैच फीस गंवानी पड़ती थी।
तीसरी बार यह गलती होने पर कैप्टन को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता था। हालांकि, आईपीएल 2025 में अब ऐसा नहीं होगा। क्रिकबज की खबर के अनुसार, स्लो ओवर रेट होने पर कैप्टन को डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे और बहुत ही ज्यादा एक्सट्रीम केस होने पर ही कैप्टन को बैन झेलना पड़ेगा।
आईपीएल 2025 में गेंदबाज बॉल पर लार का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। बीसीसीआई ने साल 2020 में लगे बैन को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पूरी तरह से हटा दिया है। इसके साथ ही एक इनिंग में अब दो नई गेंदें भी यूज की जाएंगी। एक बॉल से शुरुआती 10 ओवर खेले जाएंगे, जबकि अगले 10 ओवर के लिए दूसरी नई गेंद ली जाएगी। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को भी इस सीजन बरकरार रखा गया है। माना जा रहा था बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर रूल को खत्म करने पर विचार कर सकती है। हालांकि, मीटिंग में अभी इस रूल को बरकरार रखा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved