इन्दौर (Indore)। एक नंबर को छोड़ दिया जाए तो बाकी विधानसभा क्षेत्रों में अभी चुनाव प्रचार दम नहीं पकड़ पा रहा है। शहर की सभी 9 सीटों पर दोनों ही प्रमुख दलों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद तय हो गया कि कौन-किसके सामने चुनाव लड़ेगा। चूंकि आज से छुट्टियां शुरू हो गई है और लोग माता पूजनों में व्यस्त हैं। मंगलवार को दशहरा है और दशहरे के बाद ही चुनाव प्रचार में उठाव नजर आएगा।
अभी तक चार विधानसभा प्रत्याशियों ने अपने चुनाव कार्यालय शुरू कर दिए हैं। इनमें भाजपा के मधु वर्मा, कांग्रेस के जीतू पटवारी, संजय शुक्ला ने पहले ही अपना चुनाव कार्यालय शुरू कर दिया था तो कल भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ ने भी अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर दिया। अभी तक कुल 4 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय शुरू हो गए हैं, जिसमें से केवल मधु वर्मा ने अपना जनसंपर्क शुरू किया है। बाकी उम्मीदवार त्यौहार खत्म होने की राह देख रहे हैं। चूंकि आज महाअष्टमी हैं और अधिकांश घरों में आज मां की पूजा की जाती है, इसलिए भी अधिकांश कार्यकर्ता नदारद रहेंगे।
कल महानवमी पर मंदिरों और घरों में यज्ञ तथा अनुष्ठान होंगे। मंगलवार को दशहरे का त्यौहार है और इस दिन भी लगभग हर व्यक्ति मेल-मुलाकात में व्यस्त रहता है, इसलिए अब चुनाव प्रचार बुधवार से ही दम पकड़ेगा। यानि दशहरा पर रावण दहन के बाद ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार में 20 दिन बचेंगे, क्योंकि दो दिन पहले चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इसको लेकर प्रत्याशी अब नए सिरे से रणनीति बना रहे हैं, क्योंकि इस बीच दीवाली भी आ रही है और दीवाली के पांच दिन छोड़ दिए जाए तो ऐसे में 15 दिन में ही चुनाव प्रचार को मिलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved