नई दिल्ली: अक्सर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से बड़े स्टोर पर या पेट्रोल पंप पर शॉपिंग किया करते हैं। लेकिन अब आप क्रेडिट कार्ड की मदद से पड़ोस की दुकान पर टॉफी खरीद सकते हैं, सब्जी के ठेले से खरीदारी कर सकते हैं, या सड़क किनारे गोलगप्पे भी खा सकते हैं। जी हां, अब आप रूपे क्रेडिट कार्ड की मदद से ये सभी छोटे पेमेंट कर सकते हैं। देश की अग्रणी क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) ने ये खास सर्विस शुरू की है। एसबीआई कार्ड (SBI Card) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई पर चलने वाले रुपे क्रेडिट कार्ड को पेश किया है। अब एसबीआई ग्राहक अपने RuPay क्रेडिट कार्ड की मदद से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। यह सुविधा 10 अगस्त 2023 से लागू हो गई है।
रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के बाद आप छोटी से छोटी खरीदारी भी क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। आसान शब्दों में समझे तो आप पेटीएम, गूगल पे या फोन पे से अपने बैंक को लिंक कर जिस तरह यूपीआई पेमेंट करते हैं ठीक वैसे ही आप क्रेडिट कार्ड को लिंक कर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। बस आपको दुकान पर लगे यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और आप एसबीआई रूपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि आप सिर्फ क्यूआर कोड से ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। हालांकि आप पी2पी जैसे कुछ पेमेंट नहीं कर सकते हैं।
कैसे लिंक करें UPI
कैसे करें पेमेंट
ई-कॉमर्स मर्चेंट को पेमेंट कैसे करें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved