• img-fluid

    शारजाह फ्लाइट में अब बिजनेस क्लास की सुविधा भी मिलेगी

  • August 09, 2024

    • एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से दुबई की फ्लाइट को बंद करते हुए शारजाह फ्लाइट के सप्ताह में चार फेरे किए

    इंदौर। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से दुबई के बीच हर गुरुवार को संचालित होने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया है। कल इस फ्लाइट ने आखरी फेरा लगाया। वहीं कंपनी ने इंदौर से सप्ताह में दो दिन संचालित होने वाली शारजाह फ्लाइट को सप्ताह में चार दिन चलाने की घोषणा की है। खास बात यह है कि यात्रियों को इस फ्लाइट में पहली बार बिजनेस क्लास की सुविधा भी मिल सकेगी।


    उल्लेखनीय है कि जब एयर इंडिया द्वारा इंदौर से दुबई के बीच उड़ानों की शुरुआत की थी, तो इसमें यात्रियों के लिए प्रीमियम क्लास कहे जाने वाले बिजनेस क्लास की भी सुविधा थी। लेकिन बाद में एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों को बंद कर दिया था। इसके बाद एयर इंडिया की ही बजट एयर लाइंस कही जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से सप्ताह में दो दिन मंगलवार और रविवार को शारजाह और एक दिन गुरुवार को दुबई के लिए फ्लाइट की शुरुआत की थी। कल कंपनी ने दुबई फ्लाइट को बंद करने की घोषणा के साथ ही शारजाह फ्लाइट को सप्ताह में चार दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को संचालित करने की घोषणा की है। साथ ही प्रीमियम केटेगरी के यात्रियों के लिए कंपनी ने पहली बार विमान में बिजनेस क्लास की सीटों को भी जोड़ दिया है। इस केटेगरी का किराया ज्यादा होगा, लेकिन इसमें यात्रियों को ज्यादा सुविधा भी मिल सकेगी। यह फ्लाइट हर सोम, बुध, शुक्र और रविवार को रात 12.10 बजे रवाना होंगी। शारजाह से मंगल, गुरु, शनि और रविवार को रात 10.35 बजे इंदौर आएंगी। दुबई फ्लाइट बंद होने से सीधे दुबई जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    Share:

    भारत गौरव ट्रेन से करें महाकाल सहित 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा

    Fri Aug 9 , 2024
    20 अगस्त से होगी शुरू-घूमने रहने खाने से लेकर बीमा की भी मिलेगी सुविधा उज्जैन। आईआरसीटीसी ने उज्जैन महाकाल सहित सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए टूर पैकेज लाँच किया है। इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। उज्जैन जिले के लिए नागदा से इस ट्रेन में यात्री सवार हो सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved