img-fluid

अब सोशल मीडिया पर एक्टिव होगी BSP, हर जिले में खुलेगा IT सेल

October 15, 2024

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मिली करारी शोकास्ट के बाद अब बसपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा उत्तर प्रदेश के अलावा देश के सभी जिलों में अपना आईटी सेल बनाएगी. इसकी मॉनिटरिंग खुद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद करेंगे. दरअसल, बहुजन समाज पार्टी अब तक परंपरागत तरीके से ही चुनावी राजनीति करती आई है.


लेकिन आकाश आनंद की पॉलिटिक्स में एंट्री के बाद अक्टूबर में बसपा की सोशल मीडिया पर मौजूदगी दर्ज हुई, लेकिन वह सिर्फ पार्टी सुप्रीमो मायावती के माउथपीस की तरह काम कर रहा था. लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बसपा अब हर जिले में अपना आईटी सेल गठित करने जा रही है, जिसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं के हमलों का सोशल मीडिया पर जवाब दिया जा सकेगा. पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने इसका निर्देश सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों को दिया है.

बसपा में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के बाद आकाश आनंद ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई नई पहल की थीं, जिसमें पार्टी की यू-ट्यूब और सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर उपस्थिति के साथ पार्टी की वेबसाइट को नया कलेवर देना शामिल था. इसके अलावा उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए मिस कॉल सेवा भी शुरू की थी.

Share:

इंदौर: महिला से छेड़छाड़ करने वाले युवक को लोगों ने की पिटाई

Tue Oct 15 , 2024
इंदौर: इंदौर (Indore) के एमआईजी थाना क्षेत्र (MIG Police Station Area) में एक मंदिर में पूजन करने गई महिला (Woman) के साथ छेड़छाड़ (Molested) की घटना हो गई। महिला को यहां पहले से बैठे एक युवक ने पीछे से पकड़ लिया। जब महिला ने शोर मचाया तो अन्य लोग आ गए। बाद में हिंदू संगठन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved