भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में पुलिस(Police) ने शादी (Marriage) कर वापस लौट रहे दूल्हा-दुल्हन(Groom-Bride) की कार की हवा निकाली दी. लेकिन वहीं वहां से गुजर रही सत्ता दल की गाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन(Lockdown) में यह दूल्हा(Groom) अपनी दुल्हन(Bride) को लेकर घर जा रहा था.
मामला रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी के पास का है. जहां पुलिस ने शादी करके वापस लौट रहे दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) की कार (Car) की हवा निकाल दी. लेकिन इसी कार्रवाई के दौरान वहां से भाजपा(BJP) का झंडा लगाए हुए निकलती स्कार्पियो पर कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि पुलिस ने कई वाहनों की हवा निकाली थी. जिसके बाद ऐसे लोगों को घर पहुंचने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
पुलिस की इस शर्मनाक हरकत को सरकार के शादी को लेकर दिए जाने वाले आदेशों की अवहेलना मानी जा सकती है. हालांकि मामले को लेकर जब मीडिया के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर से बात की गई तो उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित हो रहे वैवाहिक कार्यक्रमों में नियम के तहत कार्रवाई कराने की बात कही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved