img-fluid

अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे दोनों दल, राम मंदिर भाजपा के लिए बड़ा सहारा, तो कांग्रेस मुद्दों की तलाश में, नए सिरे से गठित होगी कार्यकारिणी भी

December 27, 2023

  • भाजपा का बूथ प्रबंधन मॉडल सुपरहिट, तो हरल्ली कांग्रेस को याद आई संगठन की मोहताजी

इंदौर। भाजपा ने खुद को चुनावी मशीन में तब्दील कर दिया है और लगातार कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखती है। अभी विधानसभा चुनाव की थकान उतारने से पहले ही भाजपा ने लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी और मध्यप्रदेश में जो बूथ प्रबंधन मॉडल सुपरहिट साबित हुआ उसे अब पूरे देश में लागू किया जा रहा है। अभी 4 दिन पहले दिल्ली में हुए प्रजेंटेशन में इस बूथ प्रबंधन की सराहना गृहमंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी की।

एक तरफ भाजपा को सत्ता का सहारा मिल ही रहा है, वहीं उसके पास मजबूत संगठन भी है, जिसमें संघ जैसे सहयोगी सगठनों की ताकत और शामिल हो जाती है। दूसरी तरफ हरल्ली कांग्रेस सिर्फ उम्मीदवारों के भरोसे चुनाव लड़ती है, क्योंकि संगठन तो कभी था ही नहीं। अभी प्रदेश कार्यकारिणी भंग तो की ही गई, वहीं अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी युवा जीतू पटवारी को सौंपी गई है, जिन्होंने मैं नहीं हम का नारा दिया है और प्रदेश के नए प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने भी संगठन की कमजोरी को स्वीकार करते हुए सुधार के दावे और टिकट वितरण में जो गलतियां हुई उसे ना दोहराने की बात लोकसभा के मद्देनजर की है। दूसरी तरफ भाजपा को राम मंदिर से बड़ी मदद मिलेगी। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सोशल सहित सभी मीडिया माध्यमों के जरिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही बूथ प्रबंधन मॉडल को भी कारगर माना गया, जिसके बल पर भाजपा ने मध्यप्रदेश में बम्पर जीत हासिल की और 51 फीसदी वोट हासिल कर लिए, जिसके चलते भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की प्रशंसा भी दिल्ली दरबार में हुई और अब भाजपा अपने चुने गए 163 विधायकों को भी संगठन का प्रशिक्षण देने जा रही है।


कल से तीसरी खेप का प्रशिक्षण, इंदौर कलेक्टर भी होंगे शामिल
चुनाव आयोग ने भी लोकसभा की तैयारी शुरू करवा दी है और दिल्ली में कलेक्टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। तीन अलग-अलग सत्रों में ये ट्रेनिंग दी गई। अब 28 और 29 दिसम्बर की तीसरी खेप में इंदौर सहित कई जिलों के कलेक्टर शामिल रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ मतदाता सूची के अपडेशन का काम भी शुरू करवा दिया है, जिसके साथ रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है। दिल्ली में प्रदेशभर के कलेक्टरों की ट्रेनिंग चल रही है। पहले सत्र में 19 जिलों के कलेक्टरों को ट्रेनिंग दी गई और दूसरे सत्र में 26 और 27 दिसम्बर को यह ट्रेनिंग दी जा रह ी है, तो अब 28 और 29 दिसम्बर की तीसरी बैच में 17 जिलों के कलेक्टर शामिल रहेंगे, जिसमें इंदौर-उज्जैन सहित अन्य जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे।

Share:

माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक, जानें- फायदे और धार्मिक महत्व?

Wed Dec 27 , 2023
डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा पाठ में माथे पर तिलक लगाने का बहुत पुराना रिवाज चला आ रहा है. कोई भी पूजा हो सबसे पहले देवी- देवताओं का तिलक किया जाता है. उसके बाद ही पूजा में बैठे सभी लोगों का तिलक किया जाता है. हर तरह की पूजा तिलक लगाने से ही शुरू होती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved