नई दिल्ली। रसोई गैस के ग्राहकों के लिए अब घर बैठे-बैठे एलपीजी सिलेंडर बुक (LPG Cylinder Booking) कराना बेहद आसान हो गया है. दरअसल, अब आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिये एक मैसेज भेजकर अपना एलपीजी सिलेंडर बुक करा सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा अभी केवल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की इंडेन गैस के (Indane Gas) ग्राहकों को ही मिलेगी. यही नहीं, इंडेन गैस के ग्राहक अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल (Missed Call) देकर भी एलपीजी सिलेंडर बुक करा सकते हैं.
गैस सिलिंडर बुक कराने का काम अब सिर्फ एक मैसेज भेजकर भी किया जा सकता है. इसके लिए सभी गैस कंपनियों ने नंबर जारी किए हैं. आपको इन नंबरों पर केवल REFILL टाइप कर भेजना होगा. वॉट्सऐप की मदद से स्टेटस का भी पता लगाया जा सकता है. अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो आपके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है. इसके लिए रजिस्टर्ड नंबर से REFILL टाइप कर 7588888824 पर व्हाट्सऐप मैसेज करना होगा और आपका एलपीजी सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved