
इंदौर। अब तक शहर (Indore) के कई इलाकों में कचरा समेटने (collect the trash) के लिए निगम (Corporation) की पीली (yellow) डीजल वाली गाडिय़ां दौड़ाई जाती रही हैं, लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाली नीली गाडिय़ां (blue electric) कचरा उठाने के लिए दौड़ाई जाएंगी। ऐसी 100 गाडिय़ां निगम ने करीब 12 करोड़ की राशि खर्च कर खरीदी हैं, जिनका आज सुबह नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद, महापौर और कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में राजबाड़ा पूजन पर किया गया।
नगर निगम द्वारा पुरानी गाडिय़ों को हटाकर उनके स्थान पर नई इलेक्ट्रिक गाडिय़ां और सौर ऊर्जा से चलने वाले वाहन लाने की कवायद चल रही है। इसी के चलते पर्यावरण अनुकूलता के लिए निगम द्वारा 100 इलेक्ट्रिक हल्ला गाडिय़ां खरीदी गई हैं, जिनकी कीमत 12 करोड़ के आसपास है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक यह गाडिय़ां सभी झोनलों में भी जाएंगी। अब तक पीली डीजल से चलने वाली हल्ला गाडिय़ां वार्डों में दौड़ाई जाती रही हैं, लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाली नीली गाडिय़ां कचरा उठाने के कार्य में लगाई जाएंगी। पहले दौर में ऐसे 100 वाहन निगम को मिले हैं और इनका आज सुबह राजवाड़ा चौक पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर, अश्विन शुक्ल और निगम के कई अधिकारियों और नेताओं की मौजूदगी में पूजन किया गया। यह गाडिय़ां इलेक्ट्रिक से दौड़़ेगी और वार्डों में ज्यादा से ज्यादा कचरा उठाने की कार्रवाई पूरी कर सकेंगी।
राजबाड़ा पर ही पुष्प लेकर विजयवर्गीय का स्वागत करने पहुंचे ढेरों कार्यकर्ता
आज नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का जन्मदिन होने के चलते राजबाड़ा चौक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई बड़े और छोटे नेताओं के साथ-साथ व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी भी विजयवर्गीय को जन्मदिन की बधाई और पुष्प भेंट करने बड़ी संख्या में पहुंचे थे। राजबाड़ा पर पहुंचे विजयवर्गीय ने सबसे पहले मां अहिल्या के चरणों में नमन किया और इसके बाद उन्हें पुष्प भेंट करने वालों की भीड़ लग गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved