पटना। बिहार एनडीए की बैठक के साथ ही यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे। कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने नई सरकार के गठन पर कहा कि नीतीश कुमार पहले से अब काफी कमजोर हो चुके हैं। उनको पहले जैसा जनादेश नहीं मिला है। वह इस बार सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री होंगे जबकि भाजपा बिहार सरकार को रिमोट से चलाएगी।
तारिक अनवर ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के अच्छे नेता हैं। लेकिन इस बार पहले जैसी स्थिति नहीं है। भाजपा ने उनको कमजोर किया है। अगर वह एनडीए के नेता या फिर मुख्यमंत्री बनते भी हैं तब भी उनकी सरकार को कोई और रिमोट कंट्रोल से चलाएगा। बता दें बिहार में इस बार जदयू को जहां 43 सीटों पर जीत मिली है वहीं भाजपा को 74 सीटों पर। भाजपा और जदयू अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस बार सरकार बना रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। 70 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस को मात्र 19 सीटों पर ही सफलता मिली। तारिक अनवर ने कहा कि अगर महागठबंधन बहुमत नहीं जुटा पाई तो उसका एक कारण कांग्रेस का खराब प्रदर्शन भी रहा है। अनवर ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आलाकमान और राहुल गांधी का बिहार चुनाव में पूरा सहयोग मिला है। लेकिन कहीं न कहीं हमारी कमजोरी के कारण हम सत्ता से दूर हो गए। अगर यह कमजोरी नहीं होती तो 35-40 सीटें हमें जरुर मिलतीं। आगे इसका विश्लेषण होगा कि क्या वजह रही है कि पार्टी का प्रदर्शन ऐसा रहा। आत्मचिंतन होना चाहिए। हमने भी अपनी तरफ से मांग की है। मुझे लगता है कि आलाकमान भी इसको लेकर गंभीर है। वर्ष 2015 की तुलना में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन और भी खराब था। तब 40 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस को 27 सीटों पर सफलता मिली थी। कटिहार से सांसद रहे तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस को इस हार से सबक लेना चाहिए। अगले साल पांच राज्यों में चुनाव है। ऐसे में गठबंधन पर अभी फैसला लेना होगा। जिससे चुनाव में हमें अपेक्षित सफलता मिल सके। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved