img-fluid

अब बिहार और तमिलनाडु सरकारों ने राज्‍य में लगाया नाइट कर्फ्यू

April 18, 2021

चैन्‍नई/पटना। देश में कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) तेजी से फैल रही है और हर दिन लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों (Deaths)का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। रविवार को देश में कोरोना के 2.61 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इस बीच बिहार(Bihar) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में नाइट कर्फ्यू(Night curfew) लगाने का आदेश जारी कर दिया गया।



तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेशव्यापी रात्रि कर्फ्यू (Night curfew) लगाने का फैसला किया है। यह आदेश 20 अप्रैल से प्रभावी होगा इस दौरान रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा पूरे राज्य में हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश सरकार ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं।
वहीं बिहार(Bihar) में नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। सब्जी, फल, अंडे और मांस बेचने वाली सभी दुकानें शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग भी बाहर हैं हम लोगों का अनुरोध है कि जितना जल्दी से जल्दी हो सके लौट आएं। हम लोगों का यह आग्रह है। हम लोगों की तरफ से जो भी सहयोग संभव है, हम करेंगे लेकिन आ जाएं क्योंकि जितना देर करेंगे कठिनाईयां बढेंगी।

Share:

2 मई को दीदी को भूतपूर्व सीएम का प्रमाणपत्र देगी जनता: PM Modi

Sun Apr 18 , 2021
कोलकाता। पश्विम बंगाल(West Bengal) में विधानसभा चुनाव प्रचार(Assembly election campaign) के लिए आसनसोल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला। रविवार को आसनसोल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi)ने कहा कि टीएमसी(TMC) खंड-खंड हो चुकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved