img-fluid

अब नए अदालती आदेश के इंतजार में भोपाल का कचरा पीथमपुर में ही पड़ा रहेगा

January 04, 2025

  • विरोध की आग में झुलसी सरकार को हटना पड़ा पीछे
  • देर रात मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई आपात बैठक में कैलाश विजयवर्गीय भी रहे मौजूद

इंदौर। 24 घंटे में ही यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के पीथमपुर (Pithampur) में जलाए (Burned) जा रहे कचरे (garbage)  के मामले में मोहन सरकार (Mohan Sarkar) को पीछे हटना पड़ा, क्योंकि पीथमपुर में जहां जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए, वहीं दो कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डालकर आग भी लगा ली। नतीजतन देर रात मुख्यमंत्री को आपात बैठक सीएम हाउस में बुलाना पड़ी, जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ मुख्य सचिव सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।



इस आपात बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया के लिए बयान भी जारी किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रम पर जनता भरोसा न करे। मैं और मेरी सरकार उनके साथ है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइडलाइन और आदेशों के मद्देनजर ही पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन कचरे को नष्ट करने का निर्णय लिया है। जनभावनाओं का आदर करते हुए हाईकोर्ट के समक्ष समस्त परिस्थितियों और कठिनाइयों के संबंध में अवगत कराया जाएगा और तब तक कचरा जलेगा भी नहीं। अभी सिर्फ पीथमपुर में ही कचरा रहेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने पीथमपुर की घटना का संज्ञान लिया और हाईकोर्ट के आदेश पर ही कचरे का परिवहन भोपाल से पीथमपुर तक करवाया। यानी मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद यह तय हुआ कि नए अदालती आदेश के आने तक पीथमपुर में पहुंचा कचरा फिलहाल रामकी कम्पनी के भस्मक में जलेगा नहीं, बल्कि वहीं पर पड़ा रहेगा। दरअसल, कचरा जलाने के विरोध में इंदौर से लेकर पीथमपुर तक जबरदस्त विरोध हुआ और पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। भाजपा के ही दो कार्यकर्ताओं ने आत्मदाह का प्रयास कर लिया, जिसके चलते शासन को उक्त निर्णय लेने पर बाध्य होना पड़ा।

Share:

दिल्ली चुनाव : कांग्रेस देगी पांच गारंटी, महिलाओं को हर महीने रु. 3000, हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम

Sat Jan 4 , 2025
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) हैं. सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है. पार्टी ने अपना गारंटी पत्र लगभग तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली चुनाव को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved