उज्जैन। देशभर में प्रसिद्ध उज्जैन की भैरवगढ़ प्रिंट की सामग्री अब भगवान महाकाल के आंगन में भी लोगों को उपलब्ध हो सकेगी। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कालियादेह आजीविका संगठन की महिलाओं को महाकाल मन्दिर परिसर में नये मुख्य द्वार क्रमांक-1 के पास दुकान उपलब्ध कराई गई है। आजीविका संगठन द्वारा शनिवारको विश्व प्रसिद्ध भैरवगढ़ प्रिंट की दुकान का संचालन महाकालेश्वर परिसर में प्रारम्भ कर दिया गया है।
जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना ने बताया कि कालियादेह आजीविका ग्राम संगठन द्वारा भैरवगढ़ प्रिंट में सलवार सूट, कुर्ते, गाउन, बेडशीट, साडिय़ां व हस्तकला निर्मित सामग्री की इस दुकान से बिक्री की जायेगी। उल्लेखनीय है कि स्वसहायता समूह एवं महिला ग्राम संगठन द्वारा भैरवगढ़ के बंधेज, बटिक एवं ब्लॉक प्रिंटिंग के ड्रेस मटेरियल अमेजन पर भी लाँच किये गये हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved