img-fluid

अब श्रीलंका में भारतीय यात्रियों के प्रवेश पर लगायी रोक

May 08, 2021

कोलंबो। श्रीलंका (Sri lanka) ने कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए भारत(India) से आने वाले यात्रियों के देश में प्रवेश (Entry) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। हालांकि ऐसा करने वाला श्रीलंका (Sri lanka)अकेला देश नहीं है। इससे पहले कुछ अन्य देशों ने भी ऐसा ही फैसला लिया है।
श्रीलंका (Sri lanka) के नागर विमानन प्राधिकरण(Civil aviation authority) ने कहा कि भारत के यात्रियों को श्रीलंका आने की अनुमति नहीं होगी। भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है। नागर विमानन महानिदेशक ने राष्ट्रीय विमान कंपनी श्रीलंका एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को इस संबंध में एक पत्र लिखा है।



उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर श्रीलंका के स्वास्थ्य प्राधिकारों से मिले निर्देशों के अनुरूप यह निर्देश दिया जाता है कि तत्काल प्रभाव से भारत से आने वाले यात्रियों को श्रीलंका आने की अनुमति नहीं होगी। पर्यटन मंत्री प्रसन्ना राणातुंगा ने कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे श्रीलंकाई प्रवासी कामगारों को देश लौटने की इजाजत देने का निर्देश दिया है।
श्रीलंका में भी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच दिनों से रोज 2,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं जबकि मध्य अप्रैल तक रोजाना औसतन 200 मामले आ रहे थे।
श्रीलंका के अलावा ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देश भारत से आने वाले यात्रियों पर पहले ही पाबंदी लगा चुके हैं।

Share:

एक्टर Viraf Patel और Saloni Khanna ने सिर्फ 150 रुपये में की शादी

Sat May 8 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) हो या टीवी सेलेब्रिटी (TV Celebrity) सभी की शादियों (Wedding) के वीडियोज और फोटोज (Videos and Photos) काफी वायरल होते हैं. इनके वायरल होने की वजह होती है कि ये शादियां काफी भव्य और रॉयल अंदाज के साथ काफी बड़े बजट में की जाती हैं. आम लोग अपनी शादी में सेलेब्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved