कोलंबो। श्रीलंका (Sri lanka) ने कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए भारत(India) से आने वाले यात्रियों के देश में प्रवेश (Entry) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। हालांकि ऐसा करने वाला श्रीलंका (Sri lanka)अकेला देश नहीं है। इससे पहले कुछ अन्य देशों ने भी ऐसा ही फैसला लिया है।
श्रीलंका (Sri lanka) के नागर विमानन प्राधिकरण(Civil aviation authority) ने कहा कि भारत के यात्रियों को श्रीलंका आने की अनुमति नहीं होगी। भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है। नागर विमानन महानिदेशक ने राष्ट्रीय विमान कंपनी श्रीलंका एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को इस संबंध में एक पत्र लिखा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved