• img-fluid

    अब जानवरों को लग रहा कोरोना टीका, रूस ने बनाई दुनिया की पहली वैक्सीन

  • June 08, 2021

    मॉस्को। कोरोना वायरस(Corona Virus) को लेकर किए गए शोधों में ऐसा दावा किया गया है कि SARS-CoV 2 Virus चमगादड़ो ने इंसानों में फैला (Bats spread to humans) है, लेकिन पिछले कुछ दिनों कोरोना वायरस के लक्षण(Symptoms of Coronavirus) जानवरों में देखने को मिल रहे हैं। यानी यह कहा जा सकता है कि अब कोरोना वायरस इंसानों से जानवरों में फैल रहा (Corona virus spreading from humans to animals) है।
    हालांकि रूस ने जानवरों को लगने वाली वैक्सीन (Russia also made a vaccine for animals) को भी बना लिया है। रूस (Russia) में पहली बार किसी जानवर को वैक्सीन की खुराक (Vaccine Dose) दी गई। रूस के वैज्ञानिकों ने जानवरों के लिए कोरोना के खिलाफ कारगार वैक्सीन को तैयार कर लिया है और अब वहां जानवरों को वैक्सीन दी जा रही है।



    इस वैक्सीन का नाम है कोर्निवाक-कोव और इसे मार्च में रजिस्टर किया गया था। रूसी वैज्ञानिकों की माने तो ये वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 100 फीसदी सुरक्षा देती है। हालांकि जानकारों का मानना है कि अभी तक ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है, जो बताता हो कि कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में फैला है। लेकिन दुनिया की कई प्रजातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
    नौ मई को रूसी सेना के जानवरों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। रूस के वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि ये संक्रमण जानवरों में तेजी से फैल सकता है, इसलिए इसे हराने के लिए वैक्सीन लगाना ही सबसे जरूरी है। वहीं रूस के पशु चिकित्सक का कहना है कि ये जानवरों को लगाई जाने वाली पहली वैक्सीन है।
    बता दें कि अब देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं लेकिन कई देश ऐसे हैं, जहां अभी भी संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है। वहीं कोरोना को मात देने के लिए रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की भी खेप भारत पहुंच चुकी है और जुलाई अंत तक इस वैक्सीन में बाजार में उपलब्ध होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि स्पूतनिक-वी भारत में ही मैन्यूफैक्चर होगी।

    Share:

    शनिदेव की साढ़ेसाती इन राशियों पर, जानिए उपाय

    Tue Jun 8 , 2021
    भोपाल । ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष में 10 जून को 16 दिन में दूसरा ग्रहण होगा। ज्योतिषियों (astrologers) का कहना है यह ग्रहण 148 साल बाद वक्री शनि के साथ कंकणाकृति का होगा, हालांकि इसका भारत व राशियों पर असर नहीं होगा। वहीं शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sadhesati) ढैय्या या फिर शनि की महादशा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved