• img-fluid

    अब अमेरिकी घर पर कर सकेंगे कोरोना का इलाज, फाइज़र की दवा को मिली मंजूरी

  • December 23, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिका(America) में फार्मा कंपनी फाइज़र (Pfizer) की कोरोना की एंटी-वायरल दवा (Covid anti viral drug) के घर पर इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही ये अमेरिका (America) में पहली दवा बन गई है जिसे होम कोविड ट्रीटमेंट(Home Covid Treatment) में शामिल कर लिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन US Food and Drug Administration (FDA) ने ये अनुमति दे दी है. दुनियाभर में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे देखते को हुए इसे बड़ा कदम माना जा रहा है. फाइज़र ने दावा किया था कि उसकी एंटीवायरल ड्रग (antiviral drug) कोरोना संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने और मौत के खतरे को 89 फीसदी तक कम करती है.



    एक हफ्ते पहले ही फाइज़र ने दावा किया है कि उसकी एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड (Paxlovid) ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ 90 फीसदी (90% Effective) तक कारगर है. कंपनी ने कहा था कि लैब डेटा के जरिए ये साबित हुआ है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में ये एंटी वायरल दवा हॉस्पिटलाइजेशन और मौत का खतरा 90 प्रतिशत तक कम कर देगी.

    नवंबर महीने में फाइज़र ने की थी दवा की घोषणा
    बीते नवंबर महीने में अपनी इस दवा की घोषणा करते हुए फाइज़र ने कहा था कि इससे अस्पताल में भर्ती होने और जान जाने का जोखिम 89 प्रतिशत तक कम हो जाता है. इसे कोरोना की पहली दवा भी कहकर प्रचारित किया गया था. अमेरिका समेत दुनिया भर के अधिकांश देशों में इस समय कोरोना के इलाज के लिए इंजेक्शन का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.

    मर्क का भी दावा, ओमिक्रॉन पर कारगर उसकी दवा
    एक अन्य अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मर्क ने भी दावा किया था कि उसने कोविड-19 के खिलाफ जो दवा तैयार की है, वह खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी असरदार होगी. गौरतलब है कि मर्क कंपनी ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीवायरल दवा मॉलनुपिराविर (molnupiravir) विकसित की है. इस दवा को अभी अमेरिकी नियामक से मंजूरी मिलना बाकी है.
    मर्क को उम्मीद है कि उसकी यह दवा ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी असरदार होगी. मर्क का मानना है कि हालांकि दवा उस जिम्मेदार प्रोटीन को अपना निशाना नहीं बनाती जिसके कारण ओमिक्रॉन का म्यूटेशन होता है, इसके बावजूद यह दवा ओमिक्रॉन पर प्रभावी होनी चाहिए.

    Share:

    'एडल्ट वेबसाइट' OnlyFans की सीईओ बनी भारतीय मूल की आम्रपाली, जानें क्‍यों हो रही है चर्चा

    Thu Dec 23 , 2021
    लंदन। एडल्ट कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म(Adult Content Creation Platform) OnlyFans ने भारतीय मूल की आम्रपाली ‘एमी’ गन (Amrapali ‘Amy’ Gun of Indian Origin) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है. दरअसल, OnlyFans के संस्थापक 38 वर्षीय टिम स्टोकली(Tim Stokely) ने अपनी पोस्ट से इस्तीफा (resign from the post) दे दिया है. टिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved