वाशिंगटन। अमेरिका(America) में फार्मा कंपनी फाइज़र (Pfizer) की कोरोना की एंटी-वायरल दवा (Covid anti viral drug) के घर पर इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही ये अमेरिका (America) में पहली दवा बन गई है जिसे होम कोविड ट्रीटमेंट(Home Covid Treatment) में शामिल कर लिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन US Food and Drug Administration (FDA) ने ये अनुमति दे दी है. दुनियाभर में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे देखते को हुए इसे बड़ा कदम माना जा रहा है. फाइज़र ने दावा किया था कि उसकी एंटीवायरल ड्रग (antiviral drug) कोरोना संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने और मौत के खतरे को 89 फीसदी तक कम करती है.
नवंबर महीने में फाइज़र ने की थी दवा की घोषणा
बीते नवंबर महीने में अपनी इस दवा की घोषणा करते हुए फाइज़र ने कहा था कि इससे अस्पताल में भर्ती होने और जान जाने का जोखिम 89 प्रतिशत तक कम हो जाता है. इसे कोरोना की पहली दवा भी कहकर प्रचारित किया गया था. अमेरिका समेत दुनिया भर के अधिकांश देशों में इस समय कोरोना के इलाज के लिए इंजेक्शन का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.
मर्क का भी दावा, ओमिक्रॉन पर कारगर उसकी दवा
एक अन्य अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मर्क ने भी दावा किया था कि उसने कोविड-19 के खिलाफ जो दवा तैयार की है, वह खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी असरदार होगी. गौरतलब है कि मर्क कंपनी ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीवायरल दवा मॉलनुपिराविर (molnupiravir) विकसित की है. इस दवा को अभी अमेरिकी नियामक से मंजूरी मिलना बाकी है.
मर्क को उम्मीद है कि उसकी यह दवा ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी असरदार होगी. मर्क का मानना है कि हालांकि दवा उस जिम्मेदार प्रोटीन को अपना निशाना नहीं बनाती जिसके कारण ओमिक्रॉन का म्यूटेशन होता है, इसके बावजूद यह दवा ओमिक्रॉन पर प्रभावी होनी चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved