इंदौर। 28 जून से प्रारंभ हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा के पूर्व अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। अब तक दो अस्पतालों में दो डॉक्टरों के माध्यम से ही यात्रा का सर्टिफिकेट बनता था, जिससे यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशान होना पड़ता था। अब श्रद्धालु किसी भी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट ले सकेंगे और यह सर्टिफिकेट यात्रा के लिए मान्य होगा।
वैसे तो 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए 1 अप्रैल से यात्रियों के पंजीयन का काम शुरू होना था, मगर इंदौर में यह पंजीयन कल से शुरू हुआ। शहर की जम्मू एंड कश्मीर बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में कल श्रद्धालु पहुंचे और यात्रा के लिए पंजीयन का फॉर्म और मेडिकल सर्टिफिकेट लिया। यात्रा से जुड़े सूत्रों के अनुसार पहले दिन ही दोनों बैंकों से दो हजार के करीब फॉर्म वितरित किए गए। अब मेडिकल सर्टिफिकेट और फॉर्म भरने के बाद पंजीयन का काम शुरू होगा। इधर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हर शहर में 2 डॉक्टरों के पैनल के माध्यम से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने में आ रही परेशानी को देखते हुए अमरनाथ यात्रियों को यह सौगात दी है कि वह यात्रा के लिए किसी भी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। यह सर्टिफिकेट यात्रा के लिए मान्य होगा। भोले अमरनाथ ग्रुप से जुड़े राजू जैन और नीलू हार्डिया ने बताया कि गत वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यात्रा निरस्त हो गई थी। इस बार यात्रा को अनुमति मिलने के बाद श्रद्धालुओं में इस बार की यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इंदौर से हजारों यात्री अमरनाथ यात्रा में शामिल होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved