img-fluid

अब एक जून से 30 जून तक खुलेंगे मप्र के सभी राष्ट्रीय उद्यान

May 30, 2021
भोपाल। राज्य के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह (Minister Dr. Kunwar Vijay Shah) ने कहा है कि कोरोना काल में प्रदेश के सभी बंद राष्ट्रीय उद्यान एक जून से 30 जून तक के लिये खोले जायेंगे। यह जानकारी शनिवार को जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ जैन ने दी। 

उन्‍होंने बताया कि वन मंत्री शाह ने कहा है कि कोरोना के चलते नेशनल पार्कों में जिन गाइडों, जिप्सी ड्राइवर आदि व्यक्तियों को रोजगार की दिक्कत महसूस की जा रही थी, उन्हें अब रोजगार मिलेगा। पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने के दृष्टिगत भी यह निर्णय लिया गया।
वन मंत्री ने कहा है कि नेशनल पार्कों में गतिविधियां प्रारंभ होने से आमजन और वन्य प्रेमी जंगलों की शुद्ध हवा और ऑक्सीजन लेने के साथ-साथ वन्य-प्राणियों के दीदार कर सकेंगे। वन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे नेशनल पार्कों में आने-जाने वाले व्यक्तियों से कोविड-19 गाइड-लाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

Share:

वियतनाम में मिला ब्रिटेन-भारत में पाए गए कोरोना वेरिएंट का हायब्रिड, हवा में फैल रहा

Sun May 30 , 2021
हनोई। देश में कोरोना(Corona) के मामले कम होने लगे हैं. दूसरी लहर(Second Wave) पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. लेकिन इसी बीच एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Vietnam) ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री गुयेन थान लॉन्ग (Health Minister Nguyen Thanh […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved