वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि हम इंसानों की वजह से ही Alien जीव धरती पर घुसपैठ करेंगे. हम इंसान ही उन्हें धरती पर आने का मौका दे रहे हैं. यह मौका भविष्य में और बढ़ने वाला है. यानी इंसान की पहुंच जितनी ज्यादा अंतरिक्ष में बढ़ेगी, Alien जीवों के पृथ्वी पर हमले की आशंका बढ़ती चली जाएगी. हाल ही में एक रिसर्च पेपर में यह दावा किया गया है.
यह रिसर्च पेपर हाल ही में BioScience जर्नल में प्रकाशित हुआ है. इसके मुताबिक इंसान जितनी ज्यादा अंतरिक्ष यात्राएं करेगा, उतने ज्यादा एलियन जीव अंतरिक्षयानों के साथ धरती पर लौटेंगे. हो सकता है कि ये जीव आपको आंखों से दिखाई न दे. लेकिन धरती के वायुमंडल में आने के बाद ये यहां के जीवों के बीच घुसपैठ करके बड़ा खतरा बन सकते हैं.
मॉन्ट्रियल स्थित मैक्गिल यूनिवर्सिटी में इन्वेशन बायोलॉजी के प्रोफेसर एंथनी रिकियार्डी ने बताया कि इंसानों की अंतरिक्ष में जाने की चाहत उन्हें एलियन जीवों की समस्या से रूबरू कराएगी. इंसान जितना ज्यादा अपने अंतरिक्षयानों को स्पेस में ले जाएंगे, उन्हें उतना ज्यादा एलियन जीवों का सामना करना पड़ेगा. हो सकता है कि ये जीव बेहद सूक्ष्म हों. लेकिन ये आपके यान के साथ धरती पर वापस लौट सकते हैं. ऐसे में अगर इन्होंने धरती पर अपना घर बना लिया तो ये धरती पर मौजूद जीव-जंतुओं पर असर डाल सकते हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है अंतरिक्षयानों(spaceships) से आने वाले एलियन जीव ज्यादातर सूक्ष्म होंगे यानी बैक्टीरिया या उसके आकार के. साइंटिस्ट इसे अंतरग्रहीय प्रदूषण कह रहे हैं. हालांकि ये बात भी सच है कि फिलहाल इसकी आशंका बेहद कम है. लेकिन जिस तरह से इंसान तेजी से स्पेस की तरफ जा रहे हैं, उससे इनके धरती पर आने की समस्या बढ़ेगी. इसे रोकना मुश्किल होगा. अगर वैज्ञानिक अंतरिक्ष से आने वाले यानों की बारीकी से जांच करें तो हो सकता है कि उन्हें कुछ एलियन जीव उसपर चिपके हुए मिल जाएं.
इंसानों ने जीवों को इधर-उधर भेजकर इस तरह की समस्या पहले भी बढ़ाई है. उदाहरण के लिए दक्षिण अमेरिका में पाया जाने वाला फंगस ऑस्ट्रोपुसिनिया सिडी (Austropuccinia psidii) को ऑस्ट्रेलिया में लाया गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से यूकेलिप्टस के पेड़ खत्म होने लगे. अब ऑस्ट्रेलिया में इस फंगस की वजह से यूकेलिप्टस के पेड़ बेहद कम बचे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved