• img-fluid

    अब हाइड्रोजन से उड़ेंगे हवाई जहाज, Airbus कर रही ये तैयारी

  • February 06, 2022

    फ्रैंकफर्ट। अभी हवाई जहाज (airplane) को उड़ाने के लिए ATF (Aviation Turbine Fuel) का इस्तेमाल होता है. लेकिन एयरोप्लेन बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार एयबस (Airbus) अब इसे हाइड्रोजन से उड़ाने की तैयारी कर रही है।

    न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जर्मनी के एक अखबार के हवाले से खबर दी है कि एयरबस (Airbus ) की योजना हाइड्रोजन (hydrogen) से चलने वाले कमर्शियल एयरक्राफ्ट (commercial aircraft) बनाने की है. ये दुनिया का पहला ऐसा हवाईजहाज होगा जो शून्य उत्सर्जन (zero emission) करेगा।


    कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर गिलऔमे फॉरी का कहना है कि कंपनी इन एयरोप्लेन के लिए खुद से ही इसके इंजन बना सकती है. कंपनी इन एयरक्राफ्ट में फिट करने के लिए खुद की बनाई इलेक्ट्रिक मोटर किट भी विकसित कर सकती है।

    2035 तक आएगा ये एयरक्राफ्ट
    कंपनी का कहना है कि वो इस एयरक्राफ्ट को 2035 तक लॉन्च कर देगी. इस एयरक्राफ्ट के आने के बाद इस सेक्टर में नई क्रांति आने की उम्मीद है, क्योंकि अभी एयरक्राफ्ट एटीएफ से उड़ान भरते हैं. इससे वायुमंडल की ऊपरी सतह में काफी प्रदूषण फैलता है।

    इस विमान के बनने के बाद प्रदूषण की इस समस्या का बड़े पैमाने पर निराकरण हो सकता है. भारत में सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी IndiGo बड़े स्तर पर Airbus के विमान का इस्तेमाल करती है. Airbus के अलावा अमेरिका की Boeing भी दुनिया की प्रमुख एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी है।

    Share:

    भारत में सस्ती हो जाएगी medical की पढ़ाई? नेशनल मेडिकल कमीशन ने लिया बड़ा फैसला

    Sun Feb 6 , 2022
    नई दिल्ली। भारत (India) में मेडिकल की पढ़ाई (medical studies) काफी महंगी रहती है, कई गरीब तबके से आए छात्र (Students) इस वजह से डॉक्टर बनने से भी वंचित रह जाते हैं. लेकिन इस आभाव को दूर करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) ने बड़ा फैसला लिया है। कहा गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved