नई दिल्ली राजस्थान कांग्रेस के लिए आज राहत भरी खबर आ गई है। तकरीबन 32 दिनों से राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहा सियासी झगड़ा आज आखिरकार समाप्त होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस से बगावत कर राजस्थान की कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को संकट में डालने वाले बागी नेता सचिन पायलट ने अब कांग्रेस में घर वापसी कर कांग्रेस पार्टी में ही बने रहने का निर्णय कर लिया है । लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार आज सचिन पायलट और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक में सारे गिले शिकवे दूर हो गए हैं। सचिन और राहुल गांधी की इस अहम बैठक में काग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा भी शामिल थी। सचिन पायलट को मनाने में प्रियंका वाड्रा की बड़ी भूमिका सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट के साथ बैठक से पहले राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और उनके द्वारा हरी झंडी के बाद ही राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने सचिन पायलट के साथ बैठक कर उन्हें और उनके समर्थक विधायकों को सम्मान पूर्वक मना लिया है । बताया जा रहा है कि सचिन पायलट के समर्थक विधायक गहलोत सरकार में मंत्री बनेंगे। सूत्रों का यह भी मानना है कि सचिन पायलट कांग्रेस में ही रहेंगे, लेकिन फिलहाल वे गहलोत सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे। इस बीच खबर है कि कल शाम 4 बजे जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें पायलट खेमे के विधायक भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र 14 अगस्त से शुरू होना है, जिसके लिए विपक्षी दल भाजपा ने भी कमर कस लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved