इंदौर। शहर से भिक्षावृत्ति खत्म करने को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन चौराहों से भिक्षुक हट नहीं रहे हैं। वे अब छोटा-मोटा सामान बेचने के नाम पर भीख मांग रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन ने अब चौराहों-चौराहों पर पोस्टर लगाकर इन्हें भीख देने या सामान खरीदने वालों पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। लोकसभा चुनाव निपटने के बाद अब एक बार फिर बड़े स्तर पर भिक्षुकों के पुनर्वास के लिए कार्रवाई की जाएगी। चौराहों और भीख मांगने वाली जगहों से उन्हें पकडक़र लाया जाएगा और रोजगार से लगाया जाएगा।
इसको लेकर पहले भी जिला प्रशासन द्वारा कई अभियान चलाए जा चुके हैं, लेकिन शहर में भिक्षावृत्ति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसको लेकर ट्रैफिक सिग्नलों पर एक अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें बच्चों को भीख देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चौराहों-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर भीख नहीं देने तथा देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। यही नहीं, शहर में भीख मांगने का नया तरीका भी भिक्षुकों ने ईजाद कर लिया है। वे छोटा-छोटा सामान बेचकर लोगों से भीख मांगते हैं। ऐसे लोगों को भी प्रोत्साहित नहीं करने की चेतावनी जिला प्रशासन ने दी है। हालांकि अभी प्रशासन ने अभियान चलाने के लिए तारीख घोषित नहीं की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved