इंदौर (Indore)। प्रशासन और नगर निगम द्वारा तलघर में किए गए अवैध निर्माणों को सील करने की कार्रवाई लगातार जारी है। अब पूरे जेलरोड का कबाड़ा करने वाले मार्केटों की बारी है। मार्केटों में पार्किंग की जगह दुकानें बना ली गई हैं और अब कल से 30 से ज्यादा मार्केटों को नोटिस देने का काम शुरू होगा। पूरे जेलरोड से लेकर चिकमंगलूर चौराहे तक सडक़ के दोनों ओर बड़े पैमाने पर मार्केट बनाए गए हैं और इनमें तलघर में पार्किंग की जगह दुकानें बनाए जाने के मामले को लेकर प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी वहां दौरा भी कर चुके हैं।
कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे अपने कब्जे हटा लें, अन्यथा कार्रवाई होगी। हालांकि कल बाहरी हिस्सों में दुकानदारों द्वारा किए गए कब्जे हटाए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक वहां से 30 से ज्यादा मार्केट ऐसे हैं, जिनमें तलघर की पार्किंग की जगह दुकानें बना ली गई हैं। हालांकि इनमें कुछ जगह गोदामों की मंजूरी थी, लेकिन वहां गोदाम न बनाते हुए दुकानें बना ली गईं। अब एक-दो दिनों में सभी मार्केट संचालकों को नोटिस देने का काम शुरू हो जाएगा और दशहरे के बाद तलघर में बनी दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पूरे जेलरोड पर ट्रैफिक की समस्या से आसपास के रहवासियों के साथ-साथ वाहन चालक भी परेशान हैं।
इन मार्केटों पर होगी कार्रवाई
अधिकारियों के मुताबिक नावेल्टी मार्केट, डॉलर मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, मराठे काम्प्लेक्स, खन्ना चैंबर्स-2, 3, बांबे मार्केट, बालाजी मार्केट, सूर्या सेंटर, रायल मार्केट, यश मार्केट, मेकटेल शापिंग काम्प्लेक्स, दून इलेक्ट्रानिक्स के साथ अन्य मार्केट के तलघर में पार्किंग की जगह निर्माण पाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved