इंदौर। यहां से चलने वाली डेमू ट्रेनों में भी अब एसी का आनंद लिया जा सकेगा। इंदौर को 6 कोच मिले हैं, लेकिन तय नहीं है कि ये ट्रेन में कब लगेंगे। इंदौर से महू और रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेनें अभी तक सामान्य कोच से ही चल रही है। इन कोच में यात्रियों को बैठने और खड़े रहने की सुविधा भी रहती है। अपडाउनर्स के लिए स्पेशल रूप से चलाई गई इन ट्रेनों में मुंबई और दिल्ली जैसे शहर में ऐसी कोच भी लगाए जाते हैं। अब इंदौर की डेमू टे्रनों में भी ऐसी कोच लगाए जा सकेंगे।
इसके लिए रेलवे ने 6 कोच महू भिजवाए हैं। ये कोच महू यार्ड में रखे गए हैं। इन्हें ट्रेन में कब लगाया जाएगा, इस बारे में अभी रेलवे अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं। उनका कहना है कि जल्द ही एसी कोच की सुविधा शुरू की जाएगी, ताकि महू से रतलाम और लंबी दूरी की डेमू ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved