नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले कुछ दिनों से इमरान सरकार (Imran government) का पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक हालात को लेकर जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) द्वारा बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। इस सबके बीच पाकिस्तान (Pakistan) में एक नई पार्टी का ऐलान किया गया है, जिसकी चर्चा की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व सेना अधिकारी और राजनयिक सेवानिवृत्त मेजर जनरल साद खट्टक ने पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (PAAM) पार्टी की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी का मकसद सामंती राजनीति को खत्म कर आम आदमी को सत्ता में लाना है। कराची में पार्टी को लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा है कि वक्त आ गया है कि परिवारों, सामंतों और पूंजीपतियों को हटाकर आम आदमी सत्ता संभाले। उन्होंने यह भी कहा है कि मौजूदा न्याय प्रणाली न्याय देने में नाकाम रही है। बता दें कि PAAM ने नवंबर 2021 में पाकिस्तान चुनाव आयोग से पार्टी का रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि इसे 16 जनवरी को कराची में लॉन्च किया गया है।पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (PAAM) के कार्यवाहक अध्यक्ष इम्तियाज अहमद (President Imtiaz Ahmed) ने कहा है कि हमारी पार्टी एक वास्तविक लोकतांत्रिक पार्टी के तौर पर उभरेगी। हम महिला और युवाओं को जोड़कर पाकिस्तान में बदलाव लाना चाहते हैं।
कौन हैं जनरल साद खट्टक?
जनरल साद खट्टक श्रीलंका (Sri Lanka) में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर रहे हैं। अपने 35 साल के सैन्य करियर के दौरान खट्टक कई ऑपरेशनल, ट्रेनिंग, मैनेजेरियल और लीडरशिप रोल (Operational, Training, Managerial, Leadership Role) से जुड़े रहे हैं। वह बालोचिस्तान (Balochistan) और पूर्व में फाटा में सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved