इन्दौर। पिछले दिनों नगर निगम द्वारा वर्कशाप विभाग में जुगाड़े से बनाए गए प्रदूषण को कम करने के लिए पानी उड़ाने वाले संयंत्र को खजराना चौराहे के समीप लगाया गया था और अब इस प्रकार का दूसरा प्रयोग रीगल टाकीज के पास हो रहा है। वहां भी इसे लगाने के लिए चिन्हित किए गए स्थान पर काम शुरू कर दिया गया है।
शहर में कई स्थानों पर चौराहों और प्रमुख मार्गों के साथ-साथ सडक़ों पर बढ़ते प्रदूषण के कारण वाहन चालक से लेकर रहवासी परेशान होते हैं और यह स्थिति दिवाली के बाद से ज्यादा खराब हुई थी। इसी के चलते नगर निगम वर्कशाप विभाग द्वारा विभिन्न अटाले और अनुपयोगी सामग्रियों से विशेष प्रकार का संयंत्र (चिमनी) बनाई गई, जो काफी ऊंचाई पर होती है और उसकी मदद से पूरे चौराहे और आसपास के क्षेत्रों में पानी का छिडक़ाव कर प्रदूषण को कम किया जाता है।
यह प्रयोग खजराना में सफल होता देखकर निगम अफसरों ने इसे शहर के अन्य कई चौराहों पर भी लगाने का निर्णय लिया था। अधिकारियों के मुताबिक ऐसे पांच से सात संयंत्र बनाए जा रहे हैं, जो अलग-अलग चौराहों पर लगाए जाएंगे। रीगल तिराहे पर सर्वाधिक प्रदूषण की स्थिति रहती है, वहां भी इसे लगाए जाने की तैयारी चल रही है। एक सप्ताह के अंतराल में इसे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। संयंत्र में लगे ड्रम की मदद से काफी ऊंचाई से कई फीट तक पानी फेंका जाता है और इसके लिए सबसे पहले प्रयोग के तौर पर इस संयंत्र को खजराना में लगाया गया था। वहां इसका प्रयोग काफी बेहतर रहा। रीगल के बाद पलासिया, मधुमिलन, राजबाड़ा और कुछ अन्य स्थानों पर भी इसे लगाने की तैयारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved