मॉस्को। रूस (Russia) में कोविड-19 (Covid-19) के डेल्टा वेरिएंट (Covid-19 Delta Variant) के सबवेरिएंट (Sub Variant) से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यह वेरिएंट(Variant) पहले की तुलना में अधिक संक्रामक और घातक साबित हो सकता है. कामिल खाफिजोफ नाम के एक रिसर्चर ने कहा कि AY.4.2 का सबवेरिएंट सबवेरिएंट (Sub Variant) करीब 10 फीसदी ज्यादा घातक है जिसके कारण रूस में रिकॉर्ड नए मामले और मौतें दर्ज की जा रही हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके फैलने की गति फिलहाल धीमी है. उन्होंने कहा वायरस (Corona Virus) के इस वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन (Vaccine) प्रभावी हैं ये इतना अलग नहीं है जो कि एंटीबॉडी की क्षमता को नाटकीय रूप से बदल देता है.
AY.4.2 सबवेरिएंट (Sub Variant) के मामले इंग्लैंड में बढ़ रहे हैं. ब्रिटेन(Britain) में 27 सितंबर से बढ़े मामलों में 6% इसी वेरिएंट से जुड़े मामले हैं. यह खुलासा 15 अक्टूबर को जारी यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट में किया गया है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बुधवार को कहा कि यह मानने का फिलहाल कोई कारण नहीं है कि यह सबवेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved