img-fluid

अब चन्दन नगर से महूनाका तक बनेगी 150 फीट चौड़ी नई सडक़

December 29, 2024

  • मुख्य मार्ग से यातायात का दबाव कम होगा, काफी समय से सडक़ को लेकर चल रही थी कवायद
  • चन्दन नगर थाने से चांदमारी भट्टा, महूनाका कन्या स्कूल तक होगा निर्माण
  • स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने कुछ हिस्सों में सडक़ निर्माण को लेकर जारी किए टेंडर

इन्दौर। चन्दन नगर थाने से लेकर महूनाका कन्या स्कूल तक बनने वाली एमआर-6 सडक़ के लिए स्मार्ट सिटी ने कुछ हिस्सों में निर्माण के लिए टेन्डर जारी किए है। मुख्य मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए यह सडक़ थाने के समीप से चांदमारी ईंट भट्टा समाजवादी इंदिरा नगर होते हुए महूनाका कन्या स्कूल तक 150 फीट चौड़ी बनाएंगे। मास्टर प्लान की यह सडक़ पहले दौर में 600 मीटर के हिस्से में बनेगी। शहर के अन्य हिस्सों में विकास कार्य किए जा रहे हैं।

नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान के तहत चन्दन नगर थाने से लेकर महूनाका चौराहा तक की सडक़ को लेकर पहले भी मौके निरीक्षण और सर्वे के कार्य हुए हैं। इसके बाद पूरा प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। और इस सडक़ को एमआर-6 का नाम दिया गया है। महूनाका से गंगवाल और धार रोड से यातायात का दबाव कम करने के लिए यह प्लानिंग की गई और पुरानी बस्तियों से सडक़ निकालने का प्लान तैयार किया गया था। निगम अधिकारियों के मुताबिक सडक़ के लिए 150 से 200 मकान दुकान की बाधाएं है, जिन्हें पूर्व में ही चिन्हित कर लिया गया था।


यह सडक़ चन्दन नगर से चांदमारी भट्टा, समाजवादी इन्दिरा नगर होते हुए महूनाका के कन्या विद्यालय के पास तक बनेगी। इसके लिए पहले दौर में 600 मीटर के हिस्से में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा सडक़ निर्माण कार्य कराया जाएगा और इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने आज टेन्डर भी जारी कर दिए है। स्मार्ट सिटी के कार्यपालन यंत्री दिव्यांक सिंह ने बताया कि इनमें से जिन स्थानों पर पहले दौर में सडक़ निर्माण कार्य शुरू होना है, वहां साइड क्लीयर है और वहां किसी प्रकार की कोई बाधाएं नहीं होने के कारण काम तेजी से शुरू करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य लगातारचल रहे हैं। कई इलाकों में सीमेंटेड सडक़ें बनाई जा रही है, वहीं कई सडक़ों का डामरीकरण भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं शहर को खूबसूरत बनाने के भी प्रयास लगातार जारी है, जिसके तहत डिवाइडरों पर रंगरोगन किया जा रहा है और कामन वाल्स पर खूबसूरत पेंटिंग भी की जा रही है।

Share:

11 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी रद्द, ठंडी प्रतिक्रिया के बाद सरकार का फैसला

Sun Dec 29 , 2024
नई दिल्ली। सरकार ने कंपनियों की ओर से ठंडी प्रतिक्रिया के कारण चौथे दौर में 11 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी रद्द कर दी है। नीलामी रद्द करने के नोटिस के अनुसार, 11 में से चार ब्लॉक के लिए कोई बोली नहीं मिली, जबकि शेष सात खदानों को तीन से कम तकनीकी रूप से पात्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved